विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद रोम में अपना हनीमून मनाया है. अनुष्का ने हनीमून की बेहद आकर्षक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. दोनों ने इसी महीने 11 तारीख को सात फेरे लिए हैं. अब ये साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
विराट अनुष्का अब हनीमून मनाने नई जगह पहुंच गए हैं. दोनों रोम के बाद फिनलैंड पहुंचे हैं. जहां खूबसूरत प्राकृतिक नजारों के बीच ये अपने जीवन के सुनहरे पल बिता रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विराट और अनुष्का का हनीमून फिनलैंड के रोवानिएमी में लग्जरी एक्शन कंपनी ने ऑर्गेनाइज्ड किया है. इसे आर्केटिक एंड नॉर्डिक रीजन्स में प्राइवेट ट्रिप के लिए जाना जाता है. फोटो में फिनलैंड के ग्लास इग्लोस में नॉर्थर्न लाइट्स का नजारा. Photo: Kakslauttanen
लैपलैंड में आर्केटिक रिसोर्ट्स में ग्लास इग्लोसका नजारा.
Photo: kakslauttanen
फिनलैंड की रोवानिएमी सिटी में सांता क्लॉज विलेज की तस्वीर.
Photo: visitrovaniemi
रोवानिएमी में पोलर लाइट्स का नजारा.
Photo: Kakslauttanen