Advertisement

मनोरंजन

शादी के बंधन में बंधे विराट-अनुष्का, देखें VENUE की तस्वीरें

aajtak.in
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST
  • 1/10

क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी हो चुकी है. कुछ रिपोटर्स में 12 दिसंबर को शादी की बात की जा रही थी. इस बीच फिल्म मैगजीन फिल्मफेयर ने दोनो की शादी की खबर को कन्फर्म किया है. जल्द ही कपल द्वारा इस शादी की ऑफिशि‍यल अनाउंसमेंट करने की भी खबरें आ रही हैं. शादी इटली के उसी वेन्यू में हुई जिसकी फोटोज सबसे पहले आज तक ने दिखाए थे.सोमवार रात 8 बजे शादी की अनाउंसमेंट हो सकती है.

  • 2/10

बताते चलें कि इस वक्त विराट-अनुष्का अपने परिवार और बेहद चुनिंदा मेहमानों के साथ इटली के टसक्नी के लग्जरी रिजार्ट में रूके हुए हैं. ये रिजॉर्ट जिस जगह है वो दुनिया की दूसरी सबसे महंगी टूरिस्ट डेस्ट‍िनेशन में गिनी जाती है. ये जगह आमतौर पर दिसंबर में बंद रहती है लेकिन विराट-अनुष्का की शादी के लिए स्पेशली खुलवाया गया है.

  • 3/10

साल की सबसे बड़ी शादी कही जा रही अनुष्का और विराट की शादी समारोह में क्या-क्या खास होने वाला है ये हर कोई जानना चाहता है. वेडिंग वेन्यू की सामने आई तस्वीरों को देखकर तो एक बात साफ है कि ये साल की सबसे बड़ी रॉयल वेडिंग साबित होने वाली है. शाही डायनिंग हॉल से लेकर शानदार पूल तक आइए देखें इस वेडिंग लोकेशन की शानदार तस्वीरें.

Advertisement
  • 4/10

बता दें विराट अनुष्का इटली की में शादी रचाने जा रहे हैं.

  • 5/10

ये है रॉयल विला के बाहर का व्यू जह‍ां अनुष्का और विराट रुकने वाले हैं.

  • 6/10

इस तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस शाही शादी का मेन्यू भी बेहद मजेदार होने वाला है.

Advertisement
  • 7/10

अनुष्का विराट के वेडिंग वेन्यू यानी की विला की ओर जानें के लिए वाइन यार्ड के बीचो बीच रास्त बना है.

  • 8/10

वेडिंग प्लानर्स द्वारा इस एडवेंचर को भी शादी के समारोह में शामिल करने की उम्मीद है. ये इस जगह का सबसे शानदार एडवेंचर माना जाता है.

  • 9/10

मॉर्डन विला के रूप में तैयार हुए इस पुरानी कैसल प्रॉपर्टी में अनुष्का विराट के शादी समारोह का आयोजन किया गया है.

Advertisement
  • 10/10

इस विला में गेस्ट्स शादी के साथ साथ आउटडोर गेम्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement