Advertisement

मनोरंजन

रिसेप्शन पार्टी में विराट-अनुष्का का ऐसा है लुक, देखें हर अंदाज

aajtak.in
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST
  • 1/9

मुंबई के St Regis होटल में विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने दूसरी रिसेप्शन पार्टी दी. पार्टी में ये कपल ग्लैमरस अंदाज में नजर आया. अनुष्का गोल्डन कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने चूड़ा भी पहना हुआ है. वहीं विराट कोहली नेवी ब्लू कलर के सूट में नजर आए.

  • 2/9

अनुष्का ने स्मोकी ग्रे कलर का लहंगा पहना है. जिसमें सिल्वर धागे की जड़ी का काम हुआ है. अनुष्का के दुपट्टे को लखनऊ के अवॉर्ड विजेता मास्टर टेलर ने डिजाइन किया है.


  • 3/9

अनुष्का-विराट के रिसेप्शन को भी सब्यसाची ने डिजाइन किया है. जहां विराट ने इंडिगो वेलवेट नेवी कलर का बंदगला सूट पहना है. इसमें गोल्ड के बटन जड़े हुए हैं. विराट के सूट को जोधपुरी ट्राउजर के साथ टीमअप किया गया है.

Advertisement
  • 4/9

अनुष्का ने लाइट ज्वैलरी पहनी है. एक्ट्रेस ने गले में नैकलेस और कान में ईयरिंग्स पहने हैं, जिसमें रोज कट डायमंड जड़े हुए हैं.



  • 5/9

दोनों का लुक एक-दूसरे को कॉम्पलिमेंट कर रहा है.

  • 6/9

अनुष्का ने दिल्ली के रिसेप्शन में लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी.

Advertisement
  • 7/9


इन दिनों विराट-अनुष्का की हर तस्वीर वायरल होती है.

  • 8/9

बता दें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. जिसमें सिर्फ करीबी लोगों ने शिरकत की थी.

  • 9/9

विराट-अनुष्का की शादी, हनीमून से लेकर दिल्ली के रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं.

(PHOTO CREDIT: RJ ALOK)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement