Advertisement

मनोरंजन

शादी के बाद वायरल हुई विराट-अनुष्का की हर तस्वीर, यहां देखें एलबम

aajtak.in
  • 21 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • 1/26

11 दिसंबर को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने इटली के फ्लोरेंस में शादी की. तीन दिन तक चले इस डेस्टिनेशन वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. शादी के बाद उनके हनीमून और न्यूली मैरिड लुक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. 21 दिसंबर यानि आज दिल्ली में दोनों वेडिंग रिसेप्शन देंगे. रिसेप्शन की तस्वीरें सामने आने से पहले एक नजर डालते हैं उनकी वेडिंग एलबम पर. साथ ही कपल के हनीमून और न्यूली मैरिड लुक से भी आपको रूबरू कराते हैं....


  • 2/26

विराट और अनुष्का की शादी पंजाबी और नॉर्थ इंडियन स्टाइल में हुई. शादी पूरी तरह से हिंदू रीति रिवाज से हुई.

  • 3/26

वरमाला के दौरान वह शरारत भी देखने को मिली जो आम भारतीय शादियों में की जाती है. दूल्हा बने विराट को उनके रिश्तेदारों ने ऊपर उठा लिया और अनुष्का को शादी का जयमाल डालने में परेशानी हुई.

Advertisement
  • 4/26

इंडियन अंदाज में शादी की खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए इटली में भी शहनाई और भांगड़ा पार्टी का ख़ास इंतजाम किया गया था. शादी के लिए एक कंटेनर फूल मंगाए गए थे.

  • 5/26

शादी के बाद यह है इस कपल की पहली सेल्फी.

  • 6/26

न्यूली मैरिड कपल अनुष्का और विराट को आशीर्वाद देता दुल्हन का परिवार.

Advertisement
  • 7/26

शादी एक प्राइवेट अफेयर थी, जिसमें परिवार के सदस्य और चुनिंदा करीबी लोग ही शामिल हुए. अनुष्का शर्मा के पारिवारिक गुरु अनंत महाराज और विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा के नाम का खुलासा हुआ है.

  • 8/26

शादी में अपने फ्रेंड्स के साथ पिक्स क्लिक कराते विरूष्का.

  • 9/26

जन्मों-जन्मांतर के लिए एक हुए विरूष्का. हाथों में हाथ लिए ये तस्वीर उनके रिलेशनशिप गोल को दर्शाती है.

Advertisement
  • 10/26

सभी रस्मों के बाद विदाई की रस्म में अनुष्का चावल फेंकती नजर आईं. शादी के सभी संस्कार अनुष्का शर्मा के पारिवारिक गुरु अनंत महाराज के निर्देशन में पूरे हुए.

  • 11/26

अनुष्का मॉडर्न दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. माथापट्टी उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा है. उन्होंने लाल रंग का चूड़ा भी पहना हुआ है. उनका लहंगा डिजाइनर है. इसमें जरी का काफी काम साफ़ देखा जा सकता है.

  • 12/26

सगाई में अनुष्का मैरून साड़ी और विराट ब्लू सूट में नजर आए.

  • 13/26

सोशल मीडिया पर विरूष्का की सगाई का वीडियो वायरल हुआ. अनुष्का को अंगूठी पहनाते विराट.

  • 14/26

विराट ने अनुष्का को रिंग पहनाई और फिर उन्होंने अपनी होने वाली वाइफ को गाल पर प्यारा सा किस किया.

  • 15/26

मेहंदी सेरेमनी में अनुष्का ने अपने फेवरेट शेड हॉट पिंक को चुना. ग्राफिक क्राप टॉप के साथ फूशि‍या पिंक और ओरेंज दो रंगों से सिल्क फैब्रिक पर लहंगे को सजाया गया है. इसमें कलकत्ता के फेमस ब्लॉक प्रिंट और हाथ से जरदोजी और मोरारी की कढ़ाई की गई है.

  • 16/26

मेहंदी की रस्म की जो फोटो नजर आ रही है उसमें विराट ने सफेद रंग का डिजाइनर कुर्ता और उसके ऊपर लाल रंग की नेहरू जैकेट पहन रखा था. अनुष्का ने फ्लावर टॉप पहना हुआ था. फोटो में दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ़ देखी जा सकती है.

  • 17/26

विराट ने इस मौके पर खादी की सफेद कुर्ता के साथ चूड़ीदार पहना है. इस पर अनुष्का की ड्रेस को मैच करता पिंक नेहरू जैकेट उनके लुक को परफेक्ट बनाता है. मेहंदी फंक्शन में भी ये दोनों अपनी फैमिली के साथ मस्ती करते दिखे. फोटो में अनुष्का की हथेलियों और कलाई पर मेहंदी देख सकते हैं.

  • 18/26

हल्दी की रस्म निभाते विराट कोहली.

  • 19/26

रस्में भारतीय परंपरा के अनुसार ही पूरी हुईं. अपनी हल्दी की रस्म में विराट कोहली मस्ती करते देखे जा सकते हैं.

  • 20/26

हल्दी रस्म के दौरान विराट ने दोस्तों और कजिन्स के साथ जमकर भांगड़ा भी किया. फोटोज भी क्ल‍िक करवाई.

  • 21/26

शादी के बाद विराट और अनुष्का ने मेहमानों के साथ डांस किया.

  • 22/26

अनुष्का डीजे पार्टी में शादी के बाद वाले न्यूली मैरिड लुक में नजर आईं तो विराट भी काफी कूल दिखे. अनुष्का ने ट्रेडिशनल चूड़ा पहना हुआ था और पीच कलर की ड्रेस में वो काफी प्रिटी लग रही थीं.

  • 23/26

अनुष्का ने फिनलैंड की खूबसूरत बर्फीली वादियों में हनीमून की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हुई. लेकिन ऐसे भी कुछ यूजर्स हैं जिन्होंने स्टार कपल की हनीमून फोटो का मजाक बना डाला.

  • 24/26

इटली में शादी के बाद दिल्ली में अपने ससुराल पहुंचीं अनुष्का. वह रिश्तेदारों से घिरी हुई दिखीं.

  • 25/26

फोटो में अनुष्का पिंक कलर के सूट के साथ चूड़ा पहने दिख रही हैं. वहीं विराट क्रीम कलर के कुर्ता पायजामे में हैं. ये अपने फ्रेंड्स या रिश्तेदारों से घिरे हुए हैं. सभी के चेहरे पर स्माइल है. ऐसा लग रहा है मानों विरूष्का अपनी लव स्टोरी या शादी से जुड़ा कोई किस्सा शेयर कर रहे हो.

  • 26/26

दिल्ली में 21 दिसंबर को होने वाले वेडिंग रिसेप्शन का कार्ड सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के पास पहुंचा. विराट और अनुष्का खुद पीएम मोदी को कार्ड देने के लिए गए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement