भारतीय परंपरा में शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे से प्यार करते नजर नहीं आते. कई बार सेलिब्रेटी भी छुप-छुपाकर ही प्यार करते हैं. लेकिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इनसे अलग रहे. दोनों शादी से पहले भी एक-दूसरे के साथ खुलकर प्यार जताते नजर आते रहे. उन्हें मीडिया की नजरों से भी फर्क नहीं पड़ता था. दोनों ने कुछ विज्ञापन फिल्मों में भी साथ-साथ काम किया. मतलब पर्सनल स्पेस को उन्होंने प्रोफेशनली भी जिया. आइए देखते हैं शादी से पहले दोनों की केमिस्ट्री दिखाती कुछ PHOTOS....
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली के फ्लोरेंस में 11 दिसंबर को शादी की है. खबरों के मुताबिक, दोनों करीब 4 सालों से एक दूसरे के साथ थे.
दोनों की करीबियत की वजह से ही मीडिया में पिछले कई महीनों से ये खबरें छपती थी कि वे जल्द ही शादी करने जा रहे हैं.
विराट और अनुष्का ने कई मौकों पर एक-दूसरे की खुलकर मदद भी की थी. एक चैट शो में विराट ने अनुष्का को लकी लेडी बताया था.
कई बार क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भी अनुष्का विराट के साथ दूसरे शहरों में जाती थी.
एक बार विराट के खराब प्रदर्शन पर अनुष्का को ट्रोल भी किया गया. तब विराट ने अनुष्का का बचाव किया था.
न्यूयॉर्क सहित कई शहरों में कपल एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताते नजर आए थे.
मीडिया रिपोर्ट में दोनों को बेहद पारवफुल डुओ भी कहा जा रहा है. अपने-अपने प्रोफेशन में दोनों के सितारे फिलहाल बुलन्दी पर हैं.
खास पलों को साथ बिताते एक वक्त में दोनों यूं कैमरे में कैद हुए थे.
कैमरों के सामने शायद ही कभी दोनों को नजरें झुकाते हुए देखा गया. दोनों हमेशा बोल्ड होकर सामने आए.
दोनों पब्लिक प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे के लिए प्यार जताते भी नजर आते थे.
सचिन तेंदुलकर के साथ विराट-अनुष्का.
आपको बता दें कि विराट-अनुष्का अपने परिवार और बेहद चुनिंदा मेहमानों के साथ इटली के टसक्नी के लग्जरी रिजार्ट में शादी की.
विराट और अनुष्का ने एक बार इंस्टाग्राम पर अपने प्यार को कबूल किया था.
विराट अनुष्का अक्सर एयरपोर्ट पर साथ बाहर आते नजर आते थे.
एक क्रिकेट मैच के दौरान विराट और अनुष्का यूं साथ थे.