विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का रिसेप्शन 21 दिसंबर को दिल्ली में था. यह रिसेप्शन खास तौर पर विराट के करीबियों के लिए था, क्योंकि विराट का परिवार दिल्ली में रहता है. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी के आने से ये सुर्ख़ियों में आ गया. रिसेप्शन में सुरेश रैना, गौतम गंभीर और शिखर धवन भी दिखे. हालांकि रिसेप्शन से पहले जिस गेस्ट लिस्ट की चर्चा थी उनमें अधिकांश पार्टी में नजर नहीं आए. आइए जानते हैं वो कौन-कौन मेहमान थे जिनकी पार्टी में आने की चर्चा थी पर आए नहीं...
बताते चलें कि सचिन तेंदुलकर 21 दिसंबर को दिल्ली में राज्य सभा के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने आए थे. कयास थे कि वो शाम को रिसेप्शन पार्टी में जरूर पहुंचेंगे, लेकिन वो वहां नजर नहीं आए. माना जा रहा है कि सचिन मुंबई की पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
गेस्ट लिस्ट में युवराज सिंह, जहीर खान और हरभजन सिंह का भी नाम था. हालांकि इनमें से भी कोई चेहरा रिसेप्शन में नहीं दिखा.
खबरें यह भी थी कि विराट और अनुष्का ने अरुण जेटली को भी न्योता दिया था, लेकिन वो भी पार्टी में नहीं दिखे.
वीरेंद्र सहवाग दिल्ली में ही रहते हैं और इसीलिए उनका नाम भी सामने आ रहा था, लेकिन वो भी पार्टी में नहीं आए. हालांकि अभी तक यह भी साफ़ नहीं हो पाया है कि दिल्ली की पार्टी के लिए किन-किन मेहमानों को न्योता दिया गया था. माना जा रहा है कि जो मेहमान दिल्ली की पार्टी अटेंड नहीं कर पाए हैं वो मुंबई की पार्टी में शामिल होंगे.
आपको बता दें कि सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी रैना और शिखर धवन अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी और बेटे जोरावर के साथ आए थे.
रिसेप्शन का मुख्य चेहरा पीएम मोदी थे. उन्होंने विराट और अनुष्का को एक-एक गुलाब का फूल भी भेंट किया.
रिसेप्शन में विराट, अनुष्का और शिखर ने जमकर डांस किया. गुरदास मान के साथ सबने जोरदार ठुमके लगाए.
अनुष्का ने बी-टाउन के दोस्तों के लिए 26 दिसंबर को मुंबई में एक और रिसेप्शन पार्टी रखी है.