Advertisement

मनोरंजन

श्रीलंका में तारीख तय हुई, मुंबई में होगी विराट-अनुष्का की कोर्ट मैरिज

aajtak.in
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST
  • 1/9

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 4 जनवरी को बांद्रा फैमिली कोर्ट में रजिस्टर मैरिज करेंगे. अनुष्का ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी ले लिया है. आपको बता दें कि गुरुवार को अनुष्का अपने परिवार के साथ मुंबई से और विराट अकेले दिल्ली से इटली के लिए रवाना हो गए हैं. खबरों की माने तो दोनों इटली के मिलान में शादी करेंगे. अनुष्का के परिवार के पंडित भी रवाना हो चुके हैं. आगे जानते हैं क्यों मिल रहे हैं विराट-अनुष्का की शादी के संकेत...(फोटो: मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का के पापा)

  • 2/9

अब तो खबरें यहां तक आ रही हैं कि अनुष्का के पड़ोसियों को शादी का निमंत्रण भी मिल गया है. अनुष्का के पापा खुद पड़ोसियों को फोन कर निमंत्रण दे रहे हैं. पड़ोसियों को ये बातें अपने तक रखने के लिए भी कहा गया है. (फोटो: मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का की मम्मी)

  • 3/9

विराट कोहली ने अक्टूबर में बीसीसीआई से कहा था कि उन्हें किन्हीं निजी कारणों से दिसंबर में छुट्टी चाहिए. उसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि विराट और अनुष्का दिसंबर में शादी कर सकते हैं. हालांकि विराट ने कहा था कि उन्हें आराम चाहिए और इसीलिए उन्होंने छुट्टी मांगी है. (फोटो: घरवालों के साथ निकलती अनुष्का शर्मा)

Advertisement
  • 4/9

अनुष्का शर्मा के लिए 12 दिसंबर लकी है. दरअसल 9 साल पहले 12 दिसंबर को अनुष्का की पहली फिल्म रब ने बना दी जोड़ी रिलीज हुई थी. इसी फिल्म से अनुष्का को बॉलीवुड में पहचान मिली थी. अनुष्का 12 दिसंबर को लकी मानती हैं, शायद इसीलिए वो शादी भी इसी तारीख को कर रही हैं. (फोटो: घरवालों के साथ निकलती अनुष्का शर्मा)

  • 5/9

कुछ समय पहले फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को अनुष्का के घर से निकलते हुए देखा गया था. तब ऐसी बातें सामने आई थी कि अनुष्का की शादी की ड्रेस सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं. (फ़ाइल फोटो : विराट कोहली के साथ अनुष्का)

  • 6/9

सूत्रों के मुताबिक, विराट के परिवार और करीबी दोस्तों ने पहले से ही मिलान, इटली के लिए टिकट बुक करा लिया है. विराट के कोच, राजकुमार शर्मा, जो दिल्ली के अंडर-23 टीम के कोच भी हैं, उन्होंने भी छुट्टी के लिए अप्लाई किया है. उन्होंने शादी का हवाला देकर छुट्टी की मांग की है. जब उनसे पूछा गया कि किसकी शादी है तो उन्होंने कहा- भतीजे की. (फ़ाइल फोटो : विराट कोहली के साथ अनुष्का)

Advertisement
  • 7/9


फ़ाइल फोटो : विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा

  • 8/9


फ़ाइल फोटो : विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा

  • 9/9


फ़ाइल फोटो : श्रीलंका में विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement