Advertisement

मनोरंजन

घंटों विराट-अनुष्का पकड़े रहे एक-दूजे का हाथ, यूं हुईं शादी की रस्में

aajtak.in
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST
  • 1/7

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ शादी की अनाउंसमेंट कर दी है. शादी के दौरान अलग-अलग रस्मों की तस्वीरें वायरल हैं. बता दें कि 'आज तक' ने सबसे पहले बता दिया था कि ये कपल में इटली में शादी करने जा रहा है. 9,10, 11 और 12 दिसंबर को शादी की रस्में हैं. सूत्रों के मुताबिक 9 दिसंबर को मेहंदी की रस्म निभाई गई. फ्रेम में अपनी शादी को लेकर कपल की मुस्कराहट का कोई जवाब नहीं है. शादी के दौरान घंटो विराट अनुष्का का हाथ पकड़े रहे.  आइए जानते हैं कैसे रस्में निभाई गई...

  • 2/7

विराट और अनुष्का की शादी पंजाबी और नॉर्थ इंडियन स्टाइल में हुई. शादी पूरी तरह से हिंदू रीति रिवाज से हुई. सूत्रों के मुताबिक़ अनुष्का के पारिवारिक गुरु के निर्देशन में सभी रिवाजों का पालन किया गया. रस्म 9 दिसंबर से शुरू हुई थी. मेहंदी की रस्म की जो फोटो नजर आ रही है उसमें विराट ने सफेद रंग का डिजाइनर कुर्ता और उसके ऊपर लाल रंग की नेहरू जैकेट पहना हुआ है. अनुष्का ने फ्लावर क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट पहना हुआ था. फोटो में दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ़ देखी जा सकती है.

  • 3/7

रिंग सेरेमनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का लुक काफी रॉयल लुक लिए हुए था. विराट ब्लू कलर के टू पीस शूट में और अनुष्का मरून कलर की वैलवेट साड़ी में नजर आईं.

Advertisement
  • 4/7

वरमाला के दौरान वह शरारत भी देखने को मिली जो आम भारतीय शादियों में की जाती है. दूल्हा बने विराट को उनके रिश्तेदारों ने ऊपर उठा लिया और अनुष्का को शादी का जयमाल डालने में परेशानी हुई.

  • 5/7

इंडियन अंदाज में शादी की खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए इटली में भी शहनाई और भांगड़ा पार्टी का ख़ास इंतजाम किया गया था. सोमवार को शादी के लिए एक कंटेनर फूल मंगाए गए थे.

  • 6/7

शादी में सबकुछ परंपरा के अनुसार ही हुआ. शहनाई बजी, ढोल ताशे बजे. लोगों ने नाच-गाना किया. मेहंदी की रस्म भी हुई. हल्दी के फंक्शन में विराट भांगड़ा करते नजर आए.

Advertisement
  • 7/7

फिर दोनों का जोड़ा मंडप में विवाह की बेदी पर बैठा. मंत्रोच्चार के साथ अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement