Advertisement

मनोरंजन

Photos: रिसेप्शन में विराट की मां-भाभी-भैया का ऐसा दिखा अंदाज

aajtak.in
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST
  • 1/7

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मुंबई में चल रहे रिसेप्शन में तमाम सेलेब्रिटी पहुंचे हैं. विराट कोहली की मां सरोज कोहली और भाई विकास व उनकी पत्नी भी खूबसूरत लुक में नजर आए. इसके अलावा उनके बाकी परिवार के सदस्य भी इस रिसेप्शन में पहुंचे.

  • 2/7

रविंद्र जडेजा भी विरूष्का की पार्टी के लिए ये लुक अपनाया.

  • 3/7

जसप्रीत बुमराह और रवीेंद्र जडेजा साथ पहुंचे.

Advertisement
  • 4/7

उमेश यादव भी अपनी पत्नी के साथ नजर आए.

  • 5/7

पार्टी में अन्य गेस्ट्स ने भी श‍िरकत की.

  • 6/7

इस तरह विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रि‍सेप्शन के लिए होटल को सजाया गया है.

Advertisement
  • 7/7

इस पार्टी में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं.  देखें विराट-अनुष्का के रिसेप्शन वेन्यू की ये तस्वीर. स्टेज पूरी तरह से सज चुका है. अब बस विरूष्का के आने की देर है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement