Advertisement

मनोरंजन

आसानी से विराट को हार नहीं पहना पाईं अनुष्का, देखें शादी की तस्वीरें

aajtak.in
  • 11 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST
  • 1/6

सोमवार को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इटली के फ्लोरेंस में शादी के बंधन में बंध गए. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि अनुष्का, विराट को आसानी से हार नहीं पहना पाईं.

  • 2/6

अनुष्का ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना है और विराट गोल्डन शेरवानी में नजर आ रहे हैं. कई दिनों के अटकलों के बाद आखिरकार यह खबर सच ही हो गई.

  • 3/6

दोनों का रिसेप्शन 21 नवंबर को दिल्ली में होगा.

Advertisement
  • 4/6

विराट-अनुष्का की शादी की खबरें कन्फर्म होने के बाद सवाल हो रहा है कि आखिर कपल ने 11 दिसंबर की ही तारीख क्यों चुनी? इसकी ख़ास वजह है. सूत्रों के मुताबिक 14 दिसंबर के बाद खरमास शुरू हो जाएगा. हिंदू रीति-रिवाजों के हिसाब से खरमास में शुभ काम नहीं किए जाते हैं. लिहाजा अपने जीवन के सबसे शुभ दिन के लिए विराट कोहली ने 11 दिसंबर का शुभ दिन चुना है. अनुष्का के पारिवारिक गुरु इस वक्त इटली में कपल के साथ ही हैं.

  • 5/6

विराट-अनुष्का अपने परिवार और बेहद चुनिंदा मेहमानों के साथ इटली के टसक्नी के लग्जरी रिजार्ट में हैं. ये रिजॉर्ट जिस जगह है वो दुनिया की दूसरी सबसे महंगी टूरिस्ट डेस्ट‍िनेशन में गिनी जाती है. ये जगह आमतौर पर दिसंबर में बंद रहती है लेकिन विराट-अनुष्का की शादी के लिए स्पेशली खुलवाया गया है. आजतक की टीम सबसे पहले इस जगह तह पहुंची

  • 6/6

मेहंदी की तस्वीरें.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement