Advertisement

मनोरंजन

खराब इंग्लिश और देसी पर्सनालिटी के चलते हुआ रिजेक्ट, आज है टीवी का बड़ा चेहरा

aajtak.in
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • 1/7

विशाल आदित्य सिंह आज टीवी का जाना माना चेहरा है. कई सीरियल में काम कर चुका ये एक्टर अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बनाता है. विशाल ने बिग बॉस में भी एक लंबी पारी खेली. इससे उनकी लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ गई.

  • 2/7

लेकिन जिस कलाकार को इतनी पॉपुलैरिटी मिलती दिख रही है, एक जमाने में काम तो दूर, उसे बार-बार रिजेक्ट किया जाता था. उसे एक एक्टर के तौर पर कभी देखा ही नहीं जाता था.

  • 3/7

विशाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में इन सभी बातों का खुलासा किया है. विशाल ने बताया है कि उन्होंने कैसे अपने करियर में संघर्ष किया है. उन्होंने कैसे रिजेक्शन सहन किए हैं.

Advertisement
  • 4/7

विशाल कहते हैं- मैं बिहार से आता हूं. मेरी इंग्लिश भी ज्यादा अच्छी नहीं थी. जब मैं मुंबई आया, तो मुझे मेरी खराब इंग्लिश और डिक्शन के चलते रिजेक्शन मिला. मेरी देसी पर्सनालिटी भी रिजेक्शन का कारण बनी.

  • 5/7

लेकिन विशाल के मुताबिक उन्होंने इन रिजेक्शन को कभी भी दिल पर नहीं लिया बल्कि बहुत मेहनत की. वो कहते हैं- मैंने रिजेक्शन को हमेशा पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ लिया. अगर कोई मुझे खराब डिक्शन के चलते रिजेक्त करता था, मैं जानता था ये मेरी समस्या है और मुझे सुलझाना पड़ेगा.

  • 6/7

विशाल के मुताबिक अगर उन्हें रिजेक्शन नहीं मिलता तो शायद वो करियर में इतना आगे नहीं आ पाते. वो कहते हैं- मैंने कुल्फी कुमार में म्यूजिशियन का रोल प्ले किया, चंद्रकांता में राजकुमार बना और बेगूसराय में एक पागल आशिक.

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि विशाल, मधुरिमा तुली के चलते भी सुर्खियों में रहे हैं. उनका बिग बॉस के घर में मधुरिमा के साथ रिश्ता हमेशा विवाद का विषय रहा था. दोनों की उस शो में कई बार लड़ाई हुई थी. विशाल ने तो इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था मधुरिमा ने क्योंकि हिंसक व्यवहार किया, इसलिए वो रिश्ता खत्म हुआ.

(INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement