2010 में साजिद-वाजिद जीटीवी के शो सारेगामापा में बतौर जज नजर आए थे. फिलम उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के प्रमोशन के दौरान विक्की कौशल के साथ वाजिद खान.
वाजिद ने म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर शेखर रविजानी संग भी काम किया है. दोनों सारेगामापा शो में जज के पैनल में थे. शेखर के साथ वाजिद की अच्छी बॉन्डिंग थी. दोनों की मस्ती-मजाक शो पर काफी चर्चित थे.
वाजिद ने शाहरुख खान के साथ फिल्म हम तुम्हारे हैं सनम में काम किया है. फिल्म का एक गाना 'दिल तोड़ आया' साजिद-वाजिद ने कंपोज किया था.
सिंबा फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणवीर सिंह और सारा अली खान ने भी वाजिद के साथ स्टेज शेयर किया. उस वक्त शो में वाजिद, शेखर के साथ जजेज पैनल में थे.
वाजिद खान ने पार्टनर सलमान खान और गोविंदा की फिल्म पार्टनर में गाना दिया था. इस फिल्म का टाइटल ट्रैक डू यू वॉन एक पार्टनर और गोविंदा पर फिल्माया गया गाना सोनी दे नखरे वाजिद ने गाया था.
फिल्म डॉली की डोली में वाजिद ने सोनम कपूर के साथ काम किया था. इस फिल्म के गाने 'फैशन खत्म मुझपे' और 'बाबाजी का ठुल्लू' में वाजिद ने भी अपनी आवाज दी थी.
एक समय ऐसा भी आया जब वाजिद बॉलीवुड के दूसरे मशहूर सिंगर्स संग एक साथ नजर आए. उन्होंने सोना मोहापात्रा के साथ भी शो में जज की भूमिका निभाई है.
प्रीति जिंटा ने भी सारेगामापा शो में अपनी फिल्म भईया जी सुपरहिट का प्रमोशन किया था. इस दौरान वाजिद के साथ उनका मस्ती मजाक देखने लायक था. दोनों ने भले ही कभी एक साथ काम नहीं किया हो पर प्रीति संग वाजिद की अच्छी दोस्ती थी.
वाजिद ने अपने करियर की कई फिल्में सलमान खान के साथ की है. उन्होंने सलमान की पहली फिल्म में बतौर म्यूजिक कंपोजर शुरुआत की थी. इसके बाद दोनों की दोस्ती का सिलसिला चल पड़ा. उन्हें दबंग में अपने गानों के लिए अवॉर्ड्स भी मिले.
भाई साजिद खान के साथ वाजिद बॉलीवुड के सुपरहिट म्यूजिक कंपोजर्स की लिस्ट में शामिल थे. लेकिन अब उनके निधन के बाद यह जोड़ी टूट गई है. वाजिद ने आखिरी बार ईद पर रिलीज सलमान खान के वीडियो 'भाई-भाई' के लिरिक्स लिखे थे.