Advertisement

मनोरंजन

बर्थडे पर देखें टीवी की 'बालिका वधू' के ग्लैमरस अवतार...

aajtak.in
  • 30 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • 1/12

टीवी शो 'बालिका वधू' की प्यारी सी छोटी आनंदी को कोई कैसे भूल सकता है. आनंदी के रूप में टीवी अदाकारा अविका गौर को दर्शकों का खूब प्यार-दुलार मिला था. इसके बाद वह दिखाई दी कलर्स के शो 'ससुराल सिमर का' जिसमें एक बार फिर उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया. अाजकल अविका अपने लुक के साथ खूब एक्सपेरिमेंट कर रही हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर अविका ने ये तस्वीर शेयर की...

  • 2/12

अविका ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर किया. शायद वो किसी रिसेप्शन में गई हैं. तस्वीर शेयर करते वक्त अविका ने लिखा #wedding #reception #indian #style

  • 3/12

आनंदी से लेकर रोली तक का सफर तय करने वाली अविका कान फिल्म फेस्टिवल में भी श‍िरकत करती नजर आईं थी.

Advertisement
  • 4/12

हाल में रोली फेम अविका गौर अपने एक फ्रेंड की शादी में कुछ इस अंदाज में नजर आईं, जहां पर उनका ये फ्यूजन लुक सबको दीवाना बना गया.

  • 5/12

अविका का चेहरा के प्यारे से चेहरे को और खूबसूरत बनाते हैं उनके लंबे बाल लेकिन पिछले दिनों अविका ने खुद को एक नया लुक देने के लिए चेंज किया है अपना हेयरकट.

  • 6/12

इंस्टाग्राम पर अविका के इस नए लुक की कई तस्वीरें दिख जाएंगी जिसमें से उनकी ये सेल्फी है सबसे बेहतरीन.

Advertisement
  • 7/12

अविका डायरेक्शन में भी कदम रख चुकी हैं और उनकी इस फिल्म को कान में भी दिखाया गया. इस फेस्टिवल के दौरान अविका कुछ इस अंदाज में दिखीं.

  • 8/12

कान की पार्टी के बाद अविका इस ट्रिप को खूब एंजॉय करती नजर आ रही हैं. इस फोटो को दकखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

  • 9/12

लुक चेंज करने के बाद ये 'बालिका वधू' किसी 'बेबी डॉल' से कम नहीं नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • 10/12

फोटो की शौकीन अविका कान के बाद कुछ इस तरह अपनी वेकेशन और काम को एंजॉय कर रही हैं.

  • 11/12

अविका ने सीरियल 'ससुराल का सिमर' को अलविदा कह दिया है और वह अब कुछ दिन के ब्रेक पर हैं.

  • 12/12

काम से ब्रेक लेने के बाद वह अपने फ्रेंड और को-स्टार मनीष रायसिंघन के साथ छुटि्टयां एंजॉय कर रही हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement