Advertisement

मनोरंजन

जब हॉलीवुड ने कॉपी किया बॉलीवुड कंटेंट, बने इन हिट फिल्मों के रीमेक

aajtak.in
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST
  • 1/6

ऐसा कई बार कहा जाता है कि बॉलीवुड, हॉलीवुड फिल्मों की रीमेक बनाता है. अब इस बात में कोई दो राय तो नहीं कि बॉलीवुड की कई फिल्में हॉलीवुड से ही प्रेरित हैं. लेकिन हमेशा बॉलीवुड ने ही हॉलीवुड की रीमेक बनाई हो, ये जरूरी नहीं. कई बार ऐसे भी मौके आए हैं जब हॉलीवुड फिल्मों को बॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित बताया गया है. ऐसी ही कुछ चुनिंदा फिल्मों के बारे में जानते हैं,

A Common Man और  A Wednesday

नीरज पांडे की सुपरहिट फिल्म ए वेडनेसडे इतनी बेहतरीन थी कि हॉलीवुड ने भी इसका रीमेक बनाया था. साल 2013 में फिल्म आई थी ए कॉमन मैन. ये फिल्म ए वेडनेसडे की ही रीमेक है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के किरदार को निभाने के लिए चंद्रन रत्नम को अकैडमी अवॉर्ड विनर बेन किंग्सले को बुलाना पड़ा था.

  • 2/6

Fear और  Darr

साल 1993 में शाहरुख खान की फिल्म डर आई थी. फिल्म में शाहरुख खान का डयलॉग कककक किरण काफी फेमस हुआ था. आपको बता दें, पूरे तीन साल बाद हॉलीवुड ने भी ऐसी ही फिल्म बनाई थी. फिल्म का नाम फीयर रखा गया था. इस हॉलीवुड फिल्म में भी लव ट्रायंगल दिखाया गया था. फीयर में भी एक स्टॉकर था जो लड़की के पीछे पड़ गया था.

  • 3/6

Delivery Man और Vicky Donor

आयुष्मान खुराना की डेब्यू फिल्म विक्की डोनर को कौन भूल सकता है. जब वो फिल्म उस समय रिलीज हुई थी तो उसे काफी यूनीक बताया गया था क्योंकि ऐसी थीम बॉलीवुड फिल्मों में इससे पहले नहीं देखी गई थी. अब जब की हॉलीवुड तो बॉलीवुड से ज्यादा मॉर्डन माना जाता है, लेकिन फिर भी साल 2013 में विक्की डोनर से प्रेरित होकर हॉलीवुड में फिल्म बनाई गई थी डिलीवरी मैन. दोनों में स्पर्म डोनेशन का मुद्दा उठा गया था.

Advertisement
  • 4/6

Win A Date With Tad Hamilton! और  Rangeela

आमिर खान की फिल्म रंगीला साल 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक लव ट्रायंगल दिखाया गया था जहां एक लड़की अपने बेस्ट फ्रेंड और फिल्म स्टार के बीच में फंस जाती है. अब फिल्म 'विन अ डेट विथ टेड हैमिलटन' में भी यही कहानी रखी गई थी.  यहां भी एक लव ट्रायंगल दिखाय गया था. बस फर्क ये था कि रंगीला में बेस्ट फ्रेंड एक टपोरी था तो वहीं इस हॉलीवुड फिल्म में ऐसा नहीं था.   

  • 5/6

Leap Year और  Jab We Met

इम्तियाज अली की फिल्म सुपरहिट फिल्म जब वी मेट साल 2007 में रिजील हुई थी. फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर लीड रोल में थे. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री की खूब तारीफ हुई थी. अब उस सुपरहिट फिल्म से प्रेरित होकर साल 2010 में हॉलीवुड में फिल्म बनी थी लीप ईयर. अब कहने को लीप ईयर की कहानी पूरी तरह जब वी मेट जैसी ही थी लेकिन खुद लीप ईयर के मेकर्स ने ऐसा मानने से इंकार कर दिया था. वो ये मानने को तैयार ही नहीं थे कि उन्होंने एक बॉलीवुड फिल्म से प्रेरणा ली थी.

  • 6/6

Just Go With It और Maine Pyaar Kyun Kiya

सलमान खान की फिल्म मैने प्यार क्यों किया और हॉलीवुड फिल्म जस्ट गो विद इट की स्टोरीलाइन काफी समान थी. सबसे बड़ी बात ये रही दोनों ही फिल्में साल 1969 में आई कॉमेडी फिल्म कैक्टस फ्लावर से प्रेरित थीं. जस्ट गो विद इट में लीड रोल प्ले कर रहीं जेनिफर एनिस्टन का किरदार मैंने प्यार क्यों किया में सुष्मिता सेन के किरदार से काफी मेल खाया था. इसी तरह एडम सैंडलर का किरदार सलमान खान जैसा ही था.



Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement