संजय दत्त को लंग कैंसर है. उनका कैंसर तीसरे स्टेज पर है. इस खबर के बाहर आते ही संजय दत्त के फैंस काफी दुखी हैं और संजय के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. मालूम हो कि संजय की मां नरगिस को भी कैंसर था. संजय अपनी मां से काफी करीब थे.
संजय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब नरगिस की डेथ हुई थी तो वो
बिल्कुल रोए नहीं थे. उन्होंने कहा- 'जब मेरी मां की मौत हुई तो मैं रोया
नहीं था. मेरे पास कोई इमोशन्स नही थे.'
'2 साल बाद मैं एक ग्रुप में बैठा हुआ था, वहां एक इंसान ने एक टेप बजाया. मैंने मेरी मां की आवाज सुनी, जब वो न्यूयॉर्क में हॉस्पिटल में थीं वो मुझे सलाह दे रही थी, चीजें बता रही थी कि वो मुझसे कितना प्यार करती हैं, कितनी केयर करती हैं, मुझसे कितनी उम्मीद करती हैं.'
आगे संजय ने कहा- 'मां की आवाज सुनकर मैं
दो साल बाद फूट पड़ा. मैं रोता रहा, मैं 4-5 घंटे रोया. जो कुछ भी मेरे
अंदर था सब बाहर आ गया और इसके बाद मैं एक अलग इंसान था.'
मालूम हो
कि संजय की मां और एक्ट्रेस नरगिस की 3 मई 1981 में पैनक्रिएटिक कैंसर से
मौत हुई थी. उनकी मौत संजय की पहली फिल्म रॉकी रिलीज से कुछ समय पहले ही
हुई थी.
रॉकी के प्रीमियर पर संजय दत्त ने अपनी मां नरगिस के लिए
एक सीट खाली रखी थी. वे चाहते थे कि मां उनकी फिल्म देखें. उन्होंने ये
माना की नरगिस का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है.
बता दें कि संजय दत्त
को 8 अगस्त को मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें सांस
लेने में दिक्कतों के चलते हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.
उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया जो कि निगेटिव आया. अब उनके लंग कैंसर होने की बात सामने आई है. वहीं संजय दत्त ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि वो मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए छुट्टी पर जा रहे हैं.
PHOTOS: instagram