Advertisement

मनोरंजन

सलमान की फिल्म में महिमा, अक्षय कुमार-ऋतिक रोशन संग काम कर चुकीं ये टीवी एक्ट्रेस

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • 1/8

पिछले दिनों जब टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट की, तो फैंस को  एकबारगी यह यकीन करना मुश्किल हो गया कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग स्क्रीन स्पेस शेयर करने जा रही हैं. अवनीत के दोस्त समेत फैंस भी इसे एक बड़ा मूव मान रहे हैं. अलादीन फेम अवनीत अपनी बॉलीवुड एंट्री को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. 

  • 2/8

सलमान खान स्टारर फिल्म अंतिम में महिमा मकवाना की मौजूदगी ने कई फैंस को हैरान कर दिया था. महिमा ने टीवी पर कई छोटे-बड़े रोल्स निभाया है. आय़ुष शर्मा के अपोजिट महिमा की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. पिछले दिनों ही इनका रोमांटिक लव ट्रैक रिलीज हुआ. जिसमें महिमा अपनी टीवी इमेज से कहीं ज्यादा अलग नजर आ रही थीं. 

  • 3/8

टीवी एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना के ऑपोजिट नजर आई थीं. इस फिल्म को साइन करने के दौरान पंखुड़ी को लेकर यह अफवाह भी उड़ी थी कि उन्होंने शो ये रिश्ता क्या कहलाता को अलविदा कह दिया था. हालांकि पंखुड़ी ने इस पर सफाई देते हुए बयान दिया था कि वे दोनों ही प्रोजेक्ट पर बैलेंस बखूबी कर रही हैं. फिल्म का लोकेशन दूसरे शहर में होने की वजह से उन्होंने शो से कुछ दिनों की छुट्टी ली थी. 

Advertisement
  • 4/8

चंद्रकांता जैसे टीवी शो का हिस्सा रहीं मधुरिमा तुली एक समय अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आ चुकी हैं. मुधरिमा ने फिल्म बेबी में अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया था. 

  • 5/8

मौनी रॉय टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है. छोटे परदे पर मौनी संस्कारी बहू से लेकर नागिन तक का किरदार निभा चुकी हैं. वहीं फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने पहुंची मौनी को अपने करियर के शुरुआत में ही अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और राजकुमार राव जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का मौका मिल चुका है. 

  • 6/8

जब टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने दृश्यम फिल्म साइन की होगी, तो उन्होंने नहीं सोचा होगा कि सालों बाद भी फिल्म की चर्चा बरकरार रहेगी. इशिता खुद को लकी मानती हैं कि बॉलीवुड में पहली फिल्म में उन्हें अजय देवगन जैसे दिग्गज एक्टर के साथ काम करने का मौका मिला था. बता दें, इस फिल्म में निकिता अजय देवगन की बेटी के किरदार में नजर आई थीं. 

Advertisement
  • 7/8

न बोले तुम, न मैंने कुछ कहा जैसे शो में अहम किरदार निभा चुकीं अकांक्षा सिंह जल्द ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी. जिसमें से साउथ की भी कुछ फिल्में शामिल हैं. आकांक्षा  फिल्म MayDay में अजय देवगन की वाइफ का किरदार निभाती नजर आने वाली है. 

  • 8/8

टीवी में एक लंबे समय तक काम करने के बाद मृणाल ठाकुर ने दो साल का लंबा ब्रेक लिया था. मृणाल फिल्मों में रितिक रौशन, फरहान अख्तर जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. फरहान के साथ मृणाल जहां तुफान में दिखी थीं, तो वहीं रितिक के साथ उन्होंने सुपर 30 फिल्में की थी. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement