Advertisement

मनोरंजन

ट्विंकल-नितारा, सुजैन-रितिक बच्चों संग मूवी डेट पर निकले

पूजा बजाज
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • 1/6

बॉलीवुड सिलेब्स की तरह ही उनके किड्स भी फोटोग्राफर्स के कैमरे से बच नहीं सकते. ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की बेटी नितारा की भी तस्वीरें बी टाउन फैन्स के बीच खूब वायरल होती रही हैं. हाल ही में एक बार फिर नितारा मॉम ट्विंकल संग मूवी डेट पर इस अंदाज में नजर आईं.

  • 2/6

ट्विंकल इस मौके पर फ्लोरल ड्रेस और डेनिम जैकेट में दिखीं, वहीं नितारा व्हाइट ड्रेस में नजर में क्यूट नजर आईं.

  • 3/6

शि‍ल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बेटे वियान भी मूवी स्क्रनिंग पर दिखें.

Advertisement
  • 4/6

शि‍ल्पा के परिवार के साथ उनकी बहन शमिता शेट्टी भी मूवी देखने पहुंची.

  • 5/6

रितिक और उनकी एक्स वाइफ सुजैन ने भी बेटों के साथ मूवी डेट का प्लान बनाया.

  • 6/6

फिल्म थि‍एटर के बाहर राज कुंद्रा, शि‍ल्पा शेट्टी और उनके बेटे वियान.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement