कलर्स का हिट शो बालिका वधू एक बार फिर टीवी पर लौटा है. चाइल्ड मैरिज पर बेस्ड इस शो ने लोगों के दिलों में ऐसी छाप छोड़ी कि इसमें दिखा हर किरदार उनका फेवरेट बन गया. 8 साल चले इस शो ने इसके लीड एक्टर्स को घर-घर में पहचान दिलाई थी. अब 4 साल बाद बालिका वधू के सितारे कहां हैं? करियर के किस मुकाम पर हैं? चलिए जानते हैं.
अविका गौर ने बालिका वधू में आनंदी के बचपन का किरदार निभाया था. ये उनका डेब्यू शो था. अपनी दमदार अदाकारी से अविका ने फैंस का दिल जीता. बालिका वधू की सफलता के बाद अविका ससुराल सिमर का, लाडो- वीरपुर की मर्दानी में नजर आईं. वे रियलिटी शो में ज्यादा दिखीं. अविका झलक दिखला जा 5, खतरों के खिलाड़ी 9 में दिखीं. वे कई तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी दिखीं. अविका शॉर्ट फिल्म्स में भी काम कर रही हैं.
प्रत्युषा बनर्जी ने आनंदी के युवा किरदार को निभाया था. आनंदी के रोल में प्रत्युषा ने ऐसी छाप छोड़ी कि वे सभी की चहेती बन गईं. इसके बाद वे बिग बॉस 7 में दिखीं. एक्ट्रेस का करियर जितना शानदार जा रहा था, उतनी ही टेंशन भरी चल रही थी उनकी पर्सनल लाइफ. सभी को सदमा देते हुए प्रत्युषा ने 1 अप्रैल 2016 को सुसाइड कर लिया था.
प्रत्युषा के बाद तोरल रासपुत्रा ने बालिका वधू में आनंदी का रोल प्ले किया था. बालिका वधू से पहले भी तोरल कई शोज में दिखीं. तोरल ने बालिका वधू के बाद मेरे साई और उड़ान में काम किया.
सिद्धार्थ शुक्ला ने बालिका वधू में आनंदी के पति का रोल निभाया था. उनके कैरेक्टर का नाम शिवराज आलोक शेखर था. सिद्धार्थ फरवरी में ऑफएयर हुए बिग बॉस 13 के विनर हैं. बिग बॉस ने उनके करियर को फिर से शुरू करने में मदद की है. उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी है.
अनूप सोनी ने बालिका वधू में भैरो धर्मवीर सिंह का रोल निभाया था. अनूप फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री में सालों से सक्रिय हैं. वे सोनी टीवी के शो क्राइम पेट्रोल को होस्ट करते हैं. इसके अलावा वे वेब सीरीज और फिल्मों में भी नजर आते हैं.
अविनाश मुखर्जी ने शो में जगदीश के बचपन का रोल निभाया था. बालिका वधू के बाद वे संस्कार, इतना करोना ना मुझे प्यार, प्यार तूने क्या किया जैसे शोज में दिखे. इन दिनों वे कलर्स के शो शक्ति में सोहम सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं.
स्मिता बंसल ने बालिका वधू में जगदीश की मां का रोल प्ले किया था. वे कई शोज में नजर आ चुकी हैं. 2019 में स्मिता शो ये जादू है जिन का! में दिखी थीं.
नेहा मर्दा ने बालिका वधू में गहना बसंत सिंह का किरदार निभाया था. इसके बाद वे कई शोज में दिखीं. उन्हें आखिरी बार सीरियल लाल इश्क में देखा गया था.
बालिका वधू शो की जान थीं सुरेखा सीकरी. कल्याणी देवी के रोल को सुरेखा ने जीवंत कर दिया था. दिग्गज अदाकारा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वे कई फिल्मों, टीवी शो में नजर आई हैं. इस साल वे फिल्म घोस्ट स्टोरीज में दिखी थीं. उन्हें 2019 में रिलीज बधाई हो में शानदार रोल निभाने के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला.
बालिका वधू में यंग जगदीश का रोल शशांक व्यास ने किया था. बालिका वधू शशांक का डेब्यू शो था. इसके बाद वे जाना ना दिल से दूर में दिखे. पिछले साल वे कलर्स के शो रूप: मर्द का नया स्वरूप में नजर आए.