Advertisement

मनोरंजन

हार्द‍िक से पहले अली संग रिलेशन में थीं नताशा, जानें क्यों हुआ ब्रेकअप

aajtak.in
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST
  • 1/7

हार्दिक पांड्या ने 1 जनवरी को गर्लफ्रेंड नताशा स्टानोविक संग सगाई कर ली. हार्दिक के नाताश को प्रपोज करते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. हार्दिक से पहले नताशा टीवी एक्टर अली गोनी संग रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने नच बलिए 9 में एक्स कपल के तौर पर हिस्सा लिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नताशा और अली का ब्रेकअप कैसे हुआ था.

  • 2/7

बता दें कि नताशा और अली 1 साल रिलेशनशिप में रहे थे. अली की सिस्टर इन लॉ ने दोनों को इंट्रोड्यूस कराया था. लेकिन दोनों 1 साल बाद ही अलग हो गए. अली ने अपने रिलेशनशिप के खत्म होने की खबर को कंफर्म किया.

  • 3/7

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में अली मे कहा था- हां, हम अलग हो गए हैं. मुझे लगता है कि मैं एक इंडियन लड़की के साथ रहना पसंद करूंगा. कल्चरल बैकग्राउंड अलग होने के कारण हमारे बीच बहुत सारे इश्यू थे. मैं उसके लिए हमेशा अच्छे की प्रार्थना करता हूं.

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि नताशा सर्बिया की रहने वाली हैं. वो सर्बिया की एक मॉडल हैं. शायद इसी कारण से अली और उनके बीच में डिफरेंसेज आए थे.


 

  • 5/7

नताशा साल 2012 में बॉलीवुड में काम करने के सपने लेकर सर्बिया से मुंबई आई थीं. उन्होंने बतौर मॉडल भारत के कई विज्ञापनों में काम किया हुआ है. 

  • 6/7

नताशा ने बॉलीवुड रैपर बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू में काम किया था. इसके अलावा उन्हें रणवीर सिंह संग ड्यूरेक्स के विज्ञापन में देखा गया.

Advertisement
  • 7/7

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement