Advertisement

मनोरंजन

...तो इसलिए अपनी बेटी नितारा का चेहरा छिपाते हैं अक्षय कुमार?

aajtak.in
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST
  • 1/17

अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ नजर आए और एक बार फिर इन तस्वीरों में उनकी बेटी नितारा का चेहरा नजर नहीं आया. क्या आप जानते हैं कि नितारा का चेहरा कभी क्यों नहीं दिखने देते?

  • 2/17

स्टार किड्स के बारे में भी लोग उतना ही जानना चाहते हैं जितना कि बॉलीवुड स्टार्स के बारे में. फिर वो बात चाहे उनकी पढ़ाई से जुड़ी हो या उनके दोस्तों से. लेकिन क्या आपने कभी अक्षय कुमार की बेटी को देखा है?

  • 3/17

हाल ही में सामने आई अक्षय और उनके परिवार की तस्वीरों में भी नितारा का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा.

Advertisement
  • 4/17

अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक हैं लेकिन फिर भी वो अपनी पर्सनल लाइफ को अपनी ग्लैमरस लाइफ से दूर रखते हैं.

  • 5/17

अक्षय अपने बच्चों को भी मीडिया से दूर रखते हैं. आपने शायद ही अक्षय की बेटी नितारा की कोई ऐसी तस्वीर देखी हो जिसमें उनका चेहरा दिख रहा हो.

  • 6/17

आपने ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन से लेकर आमिर खान के बेटे आजाद तक की तस्वीरें देखी होंगी लेकिन अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल दोनों ही अपनी बेटी नितारा की ऐसी कोई तस्वीर शेयर नहीं करते जिसमें नितारा का चेहरा दिख रहा हो.

Advertisement
  • 7/17

पिछले साल अक्षय की ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं थी जिसमें उन्होंने मीडिया के सामने नितारा के चेहरे पर हाथ रख लिया था.

  • 8/17

ऐसा कहा जाता है कि अक्षय अपने बच्चों को लेकर कुछ ज्यादा ही प्रोटेक्टिव हैं.

  • 9/17

अक्षय नहीं चाहते कि छोटी सी उम्र में उनके बच्चे मीडिया की खबर बनें.

Advertisement
  • 10/17

अक्षय और ट्विंकल दोनों नितारा को मीडिया से दूर रखना चाहते हैं.

  • 11/17

इसलिए वो नितारा को मीडिया के सामने नहीं आने देते और सामने आने पर किसी तरह बेटी का चेहरा छिपा लेते है.

  • 12/17

वो चाहते हैं कि छोटी उम्र में उनकी बेटी अपनी जिंदगी को अच्छी तरह एन्जॉय करे और लाइमलाइट से दूर रहें.

  • 13/17

ट्विंकल भी अपने सेशल मीडिया अकाउंट पर नितारा की तस्वीरें शेयर करती हैं लेकिन किसी भी तस्वीर में नितारा का चेहरा नहीं दिखता.

  • 14/17

आगे देखें नितारा की तस्वीरें.

  • 15/17

यह तस्वीर नितारा के चौथे जन्मदिन की है जिसे ट्विंकल ने शेयर करते हुए लिखा कि अपने पापा को मगरमच्छ बनाया.

  • 16/17

ट्विंकल और नितारा की ये तस्वीर केपटाउन की है.

  • 17/17

अपनी मम्मी को योगा करते देखती हुई नन्ही नितारा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement