क्वारनटीन में कंगना रनौत वीडियोज शेयर कर फैंस तक अपने दिल की बात पहुंचा रही हैं. पर्सनल लाइफ को लेकर चुप्पी साधने वाली कंगना रनौत एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर बात करते हुए दिखीं.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कंगना ने पर्सनल लाइफ के सीक्रेट खोले. कंगना ने कहा कि वे किसी के साथ बेड शेयर नहीं कर सकती हैं. इसलिए वे कैजुअल डेट से चुपके से बाहर निकल जाती हैं.
कंगना ने कहा- मैं हमेशा से अपनी आजादी को लेकर एडिक्टेड रही हूं. जैसे जब भी मैं कैजुअल डेट पर होती हूं, मैं उस इंसान के साथ उसी बेड पर नहीं सो सकती.
मैं आधी रात में उठ जाती हूं और अपने रूम में चली जाती हूं. मुझे सॉरी जैसा फील होता है लेकिन मुझे नहीं पता मुझे क्या हो जाता है.
वहीं अपने पार्टनर की खूबी बताते हुए कंगना ने कहा- मुझे ऐसा कोई नहीं चाहिए जो मेरी एनर्जी डाउन करे. मैं कंप्लीट इंसान हूं. अगर मेरे पार्टनर में कोई कमी है तो मैं उसकी भरपाई नहीं कर सकती. इसलिए मुझे दूसरे कंप्लीट इंसान की जरूरत है.
इससे पहले कंगना ने वीडियो शेयर कर बताया कि वे ड्रग एडिक्ट रह चुकी हैं. उनके लिए इस मुकाम पर पहुंचना इतना आसान नहीं था. वे 15 साल की उम्र में घर छोड़कर चली गई थीं.
बकौल कंगना- कंगना ने कहा, मैं 15-16 साल की थी जब मैं घर से भाग गई थी. मुझे लगता था कि मैं हाथ उठाउंगी और तारे तोड़ लाउंगी. जैसे ही मैं घर से भागी 1.5-2 साल में मैं फिल्म स्टार थी. एक ड्रग एडिक्ट थी. मेरी जिंदगी में इतने सारे कांड चल रहे थे और मैं ऐसे लोगों के हाथ लग गई थी.... जहां से मुझे सिर्फ मौत ही निकाल सकती थी. ये सब तब हुआ मेरे साथ जब मैं नाबालिग थी.
बता दें, कंगना इन दिनों मनाली में अपने परिवार के साथ हैं. कोरोना लॉकडाउन के बीच कंगना रनौत फैमिली संग समय बिता रही हैं. इस साल कंगना ने अपना जन्मदिन भी परिवार के साथ मनाया.