Advertisement

मनोरंजन

शिल्पा शिंदे का टीवी पर कमबैक, क्या फिर चलेगा अंगूरी भाभी जैसा जादू?

aajtak.in
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • 1/10


टीवी जगत की बड़ी अदाकारा शिल्पा शिंदे एक बार फिर कमबैक को तैयार हैं. बहुत जल्द वे कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मीस्तान से दर्शकों को हंसाएंगी. इस शो का प्रोमो सामने आ गया है. शो में शिल्पा शिंदे जाने माने कॉमेडियन सुनील ग्रोवर संग एंटरटेनमेंट का डोज देंगी.

  • 2/10


लेकिन सवाल ये है कि शिल्पा शिंदे का ये कमबैक कितना सक्सेफुल रहता है. यूं तो शिल्पा शिंदे कई हिट शोज में काम कर चुकी हैं. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी शो भाभीजी घर पर है से मिली.

  • 3/10


शो में शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी का रोल अदा किया था. उन्होंने अपने देसी अंदाज से फैंस के दिलों पर राज किया गया था. लेकिन फैंस को तब झटका लगा था जब शिल्पा शिंदे ने प्रोड्यूसर संग विवाद के बाद ये शो छोड़ दिया था.

Advertisement
  • 4/10


शिल्पा ने अंगूरी भाभी के रोल में ऐसी छाप छोड़ी थी कि फैंस उनके बिना ये शो देखने का सोच भी नहीं सकते थे. लेकिन अंत में ये हुआ कि शिल्पा और मेकर्स के बीच बात नहीं बनी और एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया.

  • 5/10

इसे लेकर शिल्पा और मेकर्स के बीच लंबा विवाद चला. मामला CINTAA तब पहुंचा. शिल्पा ने भाभीजी घर पर है को छोड़ने के बाद बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था. बिग बॉस में भी शिल्पा ने अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया.

  • 6/10


शो में उनकी जर्नी में हर शेड्स थे. इसे इतना पसंद किया गया कि वे बिग बॉस सीजन 11 की विनर बन गईं. इसके बाद सबकी नजरें इस पर थीं कि शिल्पा शिंदे का करियर अब क्या नया मोड़ लेता है.

Advertisement
  • 7/10


लेकिन बिग बॉस का प्लेटफॉर्म शिल्पा शिंदे के ज्यादा काम न आ सका. इसे बाद शिल्पा 2018 में शो जियो धन धना धन में गुगली देवी के रोल में दिखीं. शो में उनके साथ सुनील ग्रोवर भी नजर आए.

  • 8/10

पर शिल्पा का ये शो खास कमाल नहीं दिखा पाया. अब 2020 में शिल्पा ब्रैंड न्यू कॉमेजी शो के साथ फिर से टीवी पर वापसी कर रही हैं. देखना दिलचस्प होगा कि क्या शिल्पा इस शो में अपना अंगूरी भाभी जैसा जादू बिखेर पाएंगी या नहीं.

  • 9/10

शिल्पा कमाल की एक्ट्रेस हैं इसमें कोई दो राय नहीं है. उनकी कॉमिक टाइमिंग भी जबरदस्त है. फैंस का जबरदस्त सपोर्ट भी उनके साथ है. लेकिन एक अच्छे प्रोजेक्ट की जरूर उन्हें दरकरार है. जो उन्हें अंगूरी भाभी के रोल से आगे लेकर जाए.

Advertisement
  • 10/10

काफी अटकलें थीं कि सलमान खान शिल्पा शिंदे के करियर की नैय्या पार लगाएंगे. लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. शिल्पा शिंदे का करियर गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान के बाद क्या रुख लेता है, अब ये शो ऑनएयर होने के बाद मालूम पड़ेगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement