Advertisement

मनोरंजन

टीवी के 5 किरदार जो बदल रहे 'तुलसी पार्वती' की इमेज

aajtak.in
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST
  • 1/5

आमतौर पर टीवी पर महिला किरदार आंसू बहाने वाले और पारंपरिक तरीके से गढ़ जाते हैं. लेकिन कुछ करैक्टर्स वाकई 'तुलसी-पार्वती' की इमेज को तोड़ रहे हैं. इन्हीं में से एक है 'शक्त‍ि- अस्त‍ित्व के एहसास की' की सौम्या. इस ट्रांसजेंडर किरदार को निभाने के लिए रुबीना की तारीफ होनी ही चाहिए.

  • 2/5

दूसरा नंबर है 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' की डॉक्टर सोनाक्षी बोस का. इस करैक्टर को परफेक्ट मॉडर्न एज वुमन कहा जाता है. इसे एरिका फर्नांडिस निभा रही हैं.

  • 3/5

'उड़ान' की चकोर भी इच्छाशक्त‍ि और हर मुसीबत का सामना करते हुए सभी के लिए मिसाल है.

Advertisement
  • 4/5

आंखों से ही वार करने वाली 'चंद्र नंदिनी' की नंदिनी का किरदार हिम्मत और हौसले की कहानी कहता है.

  • 5/5

'बढ़ो बहू' की बढ़ो का किरदार अपने में गजब है और सीख देने वाला है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement