हमें ज्यादातर यही सुनने को मिलता है कि इस फिल्म यह एक्ट्रेस हॉट लग रही है, इसकी ड्रेस अच्छी है, इसकी बॉडी अच्छी हैं... लेकिन हम लोग कभी भी लड़कों के बारे में बात नहीं करते. तो चलिए देखते हैं बॉलीवुड के उन एक्टर्स को जिनकी बॉडी है सुपर हॉट.
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के बद्री की बॉडी सच में काफी हॉट है. बॉलीवुड में वरुण की बॉडी बेस्ट फिजीक में से एक मानी जाती है और वह इसे फ्लॉन्ट करते रहते हैं.
सभी लड़कियां रणवीर सिंह जैसा बॉयफ्रेंड चाहती हैं. वह हॉट और चार्मिंग हैं. साथ ही उनकी जैसी बॉडी बनाना और मेंटेन करना भी आसान नहीं है.
अगर बॉलीवुड में सबसे हॉट डैड का अवॉर्ड मिलना चाहिए तो वो शाहिद कपूर हैं. शादी और पापा बनने का बाद भी उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है. वह इंस्टाग्राम पर अपनी बॉडी की तस्वारें पोस्ट करते रहते हैं.
रितिक रोशन का भी फीमेल ऑडियंस में खासा क्रेज है. बॉडी बनाने का ट्रेंड उन्हीं से ही शुरू हुआ है.
नए सितारों में सबसे अच्छी फिजीक है टाइगर श्रॉफ की. उन्हें रितिक रोशन का जूनियर वर्जन कहा जा सकता है.