आज वर्ल्ड थियेटर डे है. अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको इस बात का अंदाजा होगा कि एक कलाकार के लिए थियेटर कितना मायने रखता है.
बॉलीवुड में ऐसे एक से बढ़कर एक सितारे मौजूद हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत थियेटर से की थी. आइए जानते हैं कौन है वो सितारे...
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने फिल्मों में डेब्यू से पहले थियेटर किया करते थे.
16 साल की उम्र में कंगना रनोट दिल्ली आ गईं थीं. दिल्ली में उन्होंने मॉडलिंग के अलावा थिएटर भी किया था. इंडिया हेबीटेट सेंटर में उन्होंने गौर थिएटर वर्कशॉप में काम किया था.
हुमा कुरैशी ने फिल्मों में आने से पहले थिएटर में काम किया था. उन्होंने एनके शर्मा, सोहालिया कपूर, आमिर रजा हुसैन और राहुल पुलकेशी जैसे थिएटर डायरेक्टर्स के साथ काम किया है.
नवाजुद्दीन सिद्दिकी को भी थियेटर से काफी लगाव है. इन्होंने फिल्मों में आने से पहले कई थियेटर किए हैं.
'जिदंगी ना मिलेगी दोबारा', 'ओए लकी लकी ओए' जैसी फिल्में करने वाले अभय देओल ने फिल्मों में आने से पहले थिएटर में काम किया है.
बोमन ईरानी अपने एक्टिंग स्किल से जाने जाते हैं. वो एक चमकते सितारे बनकर दुनिया के सामने आए इससे पहले एक्टिंग की शुरुवात इन्होंने थिएटर से की है.
'तनु वेड्स मनु' के पप्पी भाई यानी दीपक डोबरीयाल 1994 से थिएटर से जुड़े हुए हैं.
कल्कि कोचलीन ने भी स्टेज पर बहुत काम किया है. Trivial Disasters, The Real Inspector Hound, Hair, Hamlet the Clown Prince और Skeleton Woman इनके कुछ बेहतरीन काम हैं.
मनोज वाजपेयी को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने चार बार रिजेक्ट किया था. इसके बाद उन्होंने बैरी जॉन के बेरीज ड्रामा स्कूल में थिएटर किया.
एक्ट्रेस राइटर नंदिता दास भी थिएटर में बेहतरीन अदाकारा रही हैं.
ओम पुरी थिएटर में बेहतरीन और दमदार अभिनय से जाने जाते हैं. फिल्मों में आने से पहले अोम पुरी कई फेमस नाटकों में काम कर चुके हैं.
जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी भी फिल्मों से पहले थिएटर में काम कर चुकी हैं. ये जानी मानी थिएटर आर्टिस्ट रह चुकी हैं.