Advertisement

मनोरंजन

ये हैं यश राज की नई हीरोइन, BIKINI PHOTO हुई वायरल

aajtak.in
  • 16 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST
  • 1/10

यश राज फिल्म्स ने नई हीरोइन आन्या सिंह को इंट्रोड्यूस किया है. आन्या, राज कपूर के नाती आदर जैन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

  • 2/10

इस फिल्म को हबीब फैजल डायरेक्ट करेंगे.

  • 3/10

आन्या दिल्ली की हैं और उन्होंने यश राज के साथ तीन फिल्में साइन की हैं.

Advertisement
  • 4/10

आन्या की बिकिनी फोटो आजकल इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं.

  • 5/10

कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा को आदित्य चोपड़ा ने उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए नया चेहरा तलाशने के लिए कहा था. इसके लिए शानू दिल्ली ऑडिशन लेने आई थी. उन्होंने दिल्ली के साथ-साथ चंडीगढ़ और जयपुर में भी ऑडिशन लिया था.

  • 6/10

शानू ने बताया, मैं कॉफी हाउस में बैठी थी. तब आन्या जिम करने के बाद वहां आईं. हमने बहुत बातें की. उसी दिन मैंने उन्हें ऑडिशन के लिए भेजा. दो राउंड बाद वो सेलेक्ट हो गईं.

Advertisement
  • 7/10

शानू बताती हैं कि आदित्य चोपड़ा, आन्या से मिलकर बहुत खुश थे. इतना खुश वो आखिरी बार अनुष्का शर्मा से मिल के हुए थे.

  • 8/10

आदित्य ने आन्या से तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट साइन करने को कहा और कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक वो किसी और फिल्म को साइन नहीं कर सकतीं.

  • 9/10

आन्या के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. बस इतना पता है कि वो दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर रही हैं.

Advertisement
  • 10/10

यश राज फिल्म्स ने उन्हें कुछ दिनों के लिए अपना फेसबुक अकाउंड डिएक्टिवेट करने के लिए भी कह दिया है. ताकि उनके बारे में लोगों को ज्यादा पता ना चल सके.

Photos- Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement