Advertisement

मनोरंजन

एक्ट्रेस ने मुंबई में की शादी, UP के लखीमपुर खीरी में दिया रिसेप्शन

aajtak.in
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • 1/6

बॉलीवुड और टीवी स्टार्स की शाद‍ियों के बाद र‍िसेप्शन की शुरुआत हो चुकी है. दीप‍िका के र‍िसेप्शन के बाद प्र‍ियंका चोपड़ा का र‍िसेप्शन होने वाला है. लेकिन टीवी स्टार पारुल ने सात फेरे लेने के बाद र‍िसेप्शन के लिए मुंबई की जगह अपने होमटाउन, लखीमपुर खीरी को चुना. लखीमपुर, उत्तर प्रदेश में है.

  • 2/6

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सुवर्णा का किरदार निभाने वाली पारुल चौहान ने 12 द‍िसंबर को बॉयफ्रेंड च‍िराग ठक्कर संग सात फेरे ल‍िए.

पारुल और चिराग ने मुंबई स्थित जुहू के इस्कॉन मंदिर में शादी की सभी रस्में निभाई. इसके बाद अपने दोस्तों और पर‍िवार वालों को लखीपुर खीरी में र‍िसेप्शन द‍िया.

  • 3/6

पारुल के र‍िसेपशन में कई टीवी स्टार्स नजर आए. इस प्रोग्राम की कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर आई हैं.

Advertisement
  • 4/6

रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बाद पारुल शो से ब्रेक लेने जा रही हैं. इसकी वजह है उनका हनीमून प्लान. पारुल बहुत जल्द चिराग के साथ हनीमून मनाने मालदीव के लिए निकलने वाली हैं.

  • 5/6

एक इंटरव्यू में पारुल ने बताया भी कि हम नए साल पर एक हफ्ते के लिए मालदीव जाने वाले हैं, क्योंकि काम से इतने दिन की ही छुट्टी मिली है. इसके बाद हम 20 दिनों के लिए लंदन या फिर यूरोप जा सकते है.

  • 6/6

बता दें कि पारुल लंबे समय से च‍िराग के साथ र‍िलेशनश‍िप में हैं. च‍िराग भी पेशे से एक्टर ही हैं. पारुल ने बताया, "मेरे फैसले से पर‍िवार के सभी लोग बहुत खुश हैं. मेरी मां जब पहली बार च‍िराग से मिली थीं तो उन्होंने फौरन कहा था, इसे मैं अपना दामाद बनाना चाहती हूं."  

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement