Advertisement

मनोरंजन

काजल-बिंदी और लिपस्ट‍िक लगाए सेट पर पहुंचे ये स्टार्स, फोटोज वायरल

aajtak.in
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST
  • 1/8

टीवी सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के सेट पर इन दिनों स्टार्स फुल मस्ती में नजर आ रहे हैं. सीरियल में दो भाईयों अबीर और कुणाल राजवंश का रोल प्ले कर रहे शाहिर शेख और ऋत्व‍िक अरोड़ा सेट पर फीमेल गेटअप में पहुंचे.

  • 2/8

दोनों का यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. शाहिर शेख ने फीमेल गेटअप में अपना एक वीडियो भी शेयर किया है.

  • 3/8

वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- हुस्न के हजार रंग. उनका यह कैप्शन उनके फन मूड को साफ जाहिर करता है.

Advertisement
  • 4/8

उनका यह लुक महाभारत सीरियल में भी शाहिर के फीमेल गेटअप की याद दिलाता है.

  • 5/8

शाहिर के साथ ही ऋत्व‍िक अरोड़ा भी ऑरेंज साड़ी में नजर आए. लिपस्ट‍िक, काजल और बिंदी लगाए दोनों औरत से कम नहीं लगे.

  • 6/8

बात करें ये रिश्ते हैं प्यार के सीरियल की तो इसकी स्टोरीलाइन में अभी लीप दिखाया गया है, जिसमें शाहिर के रोल में बदलाव किए गए हैं.


Advertisement
  • 7/8

इसपर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि लीप के 10-15 दिन तक मैं बहुत एक्साइटेड था. मैं खुद भी डायरेक्टर को 10 सलाह देता था. घर जाता था और इसपर काफी सोचता था.

  • 8/8

शाहिर शेख और ऋत्व‍िक अरोड़ा, ऑन-स्क्रीन ही नहीं ऑफ-स्क्रीन भी अच्छी बॉन्ड‍िंग शेयर करते हैं.


फोटोज: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement