Advertisement

मनोरंजन

विराट कोहली से लेकर कुंबले तक, जानें कौन सी हस्तियां पहुंची युवी-हेजल की कॉकटेल पार्टी में

aajtak.in
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • 1/6

युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी सेलिब्रेशन जोरों पर है. युवी और उनके क्रिकेटर दोस्तों ने शादी की रौनक को दोगुना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. विराट कोहली से लेकर मोहम्मद कैफ तक कई क्रिकेटर्स युवराज की शादी सेरेमनी में रंग जमाने पहुंचे. आइए तस्वीरों में देखें किस अंदाज में युवी के इन खास मेहमानों ने बढ़ाई शादी की रौनक.

इंडियन क्रिकेट टीम की मोस्ट एंटरटेनिंग पर्सनेलिटी विराट कोहली शादी के कॉकटेल पार्टी को खूब एंजॉय करते नजर आए. इस तस्वीर में विराट कोहली युवी के साथ शानदार पोज में नजर आ रहे हैं.

  • 2/6

युवराज की कॉकटेल पार्टी में किक्रेटर मोहम्मद कैफ भी पहुंचे. मोहम्मद कैफ युवी और हेजल के साथ सेल्फी लेते हुए.

  • 3/6

युवराज हेजल की कॉकटेल पार्टी में क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के साथ इंडियन क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले भी इस पार्टी में पहुंचे.

Advertisement
  • 4/6

पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे एक्टर अंगद बेदी भी युवराज के करीबी दोस्तों में से एक हैं. युवी संग अंगद की कॉकटेल पार्टी के लिए तैयार होते हुए खास तस्वीर.

  • 5/6

अंगद बेदी की युवराज संग उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीर.
इसे अंगद ने ट्विटर पर शेयर किया है.

  • 6/6

बॉलीवुड एक्टर आयुषमान खुराना भी चंडीगढ़ में युवराज की वेडिंग का हिस्सा बने. आयुषमान ने युवी की संगीत सेरेमनी की ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. आपको बता दें कि एक्टर आयुषमान खुराना भी चंडीगढ़ के रहने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement