Advertisement

मनोरंजन

युवराज के नाम की मेहंदी से सजी हेजल की हथेलियां...

aajtak.in
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच और टीम इंडिया के क्रिकेटर युवराज सिंह का मंगलवार को चंडीगढ़ के ललित होटल में मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन हुआ.  बुधवार को युवराज सिंह और हेजल कीच शादी के बंधन में बंधेगे.

  • 2/7

युवराज और हेजल के संगीत समारोह में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली, मुरली विजय, पार्थिव पटेल और इशांत शर्मा शामिल थे. इसके अलावा, आशीष नेहरा, मोहम्मद कैफ, कपिल देव और कमेंटेटर गौतम भिमानी भी इस मौके पर दिखे.

  • 3/7

तस्वीर में हेजल के हाथों में मेहंदी लगी नजर आ रही है. हेजल और युवराज के चेहरे पर इस पल की खुशियां छलक रही हैं.

Advertisement
  • 4/7

अपनी शादी को 'युवराज हेजल प्रीमियर लीग' नाम दिया है और शादी के कार्ड में भी यही प्रिंट कराया गया है.

  • 5/7

मेहंदी रस्म की तस्वीर पोस्ट करते हुए युवराज ने इंस्टाग्राम लिखा है- 'आज से जिंदगी की नई पारी शुरूआत... आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए सभी को धन्यवाद'.

  • 6/7

मेहंदी और संगीत सेरेमनी में पहुंचे लोगों का हेजल और युवराज ने शुक्रिया अदा किया.

Advertisement
  • 7/7

युवराज की शादी चंडीगढ़ के डेरा में सिख रीति-रिवाज से होगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement