शनिवार को मुंबई में जी सीने अवॉर्ड आयोजित किया गया. समारोह में सलमान खान, करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, रितिक रोशन जैसे कई बड़े सितारे दिखाई दिए.
करीना कपूर खान शिमरी गाउन में ग्लैमरस नजर आईं. करीना ने मां बनने के बाद अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस भी दिया.
सलमान खान और इरफान खान मीडिया को पोज देते हुए. सलमान को 'सुल्तान' के लिए व्यू्अर्स च्वाइस बेस्ट एक्टर (मेल) अवॉर्ड भी मिला.
अनुष्का शर्मा को 'सुल्तान' के लिए व्यू्अर्स च्वाइस बेस्ट एक्टर (फीमेल) अवॉर्ड मिला.
दिशा पटानी वन शॉल्डर मेटेलिक शॉर्ट ड्रेस में स्टनिंग लग रही थीं.
आलिया भट्ट को 'उड़ता पंजाब' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
रितिक रोशन समारोह में कैजुअल लुक में नजर आए.
श्रीदेवी अनारकली में बेहद सुंदर लग रही थीं.
वरुण धवन ब्लैक सूट में नजर आए.
सनी लियोन ग्रे गाउन में खूबसूरत दिखीं.
टाइगर श्रॉफ 'मुन्ना माइकल' की अपनी को-स्टार निधी अग्रवाल के साथ.
दंगल गर्ल्स फातिमा सना शेख और मान्या मल्होत्रा का क्यूट अंदाज दिखा.
विद्या बालन हमेशा की तरह ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. बता दें कि विद्या की आने वाली फिल्म 'बेगम जान' है.
Picture Credit: Yogen Shah