Advertisement

मनोरंजन

Zee Cine Awards में बॉलीवुड सिलेब्स की धूम

aajtak.in
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • 1/13

शनिवार को मुंबई में जी सीने अवॉर्ड आयोजित किया गया. समारोह में सलमान खान, करीना कपूर खान, अनुष्का शर्मा, रितिक रोशन जैसे कई बड़े सितारे दिखाई दिए.

  • 2/13

करीना कपूर खान शिमरी गाउन में ग्लैमरस नजर आईं. करीना ने मां बनने के बाद अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस भी दिया.

  • 3/13

सलमान खान और इरफान खान मीडिया को पोज देते हुए. सलमान को 'सुल्तान' के लिए व्यू्अर्स च्वाइस बेस्ट एक्टर (मेल) अवॉर्ड भी मिला.

Advertisement
  • 4/13

अनुष्का शर्मा को 'सुल्तान' के लिए व्यू्अर्स च्वाइस बेस्ट एक्टर (फीमेल) अवॉर्ड मिला.

  • 5/13

दिशा पटानी वन शॉल्डर मेटेलिक शॉर्ट ड्रेस में स्टनिंग लग रही थीं.

  • 6/13

आलिया भट्ट को 'उड़ता पंजाब' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.

Advertisement
  • 7/13

रितिक रोशन समारोह में कैजुअल लुक में नजर आए.

  • 8/13

श्रीदेवी अनारकली में बेहद सुंदर लग रही थीं.

  • 9/13

वरुण धवन ब्लैक सूट में नजर आए.

Advertisement
  • 10/13

सनी लियोन ग्रे गाउन में खूबसूरत दिखीं.

  • 11/13

टाइगर श्रॉफ 'मुन्ना माइकल' की अपनी को-स्टार निधी अग्रवाल के साथ.

  • 12/13

दंगल गर्ल्स फातिमा सना शेख और मान्या मल्होत्रा का क्यूट अंदाज दिखा.

  • 13/13

 विद्या बालन हमेशा की तरह ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. बता दें कि विद्या की आने वाली फिल्म 'बेगम जान' है.

Picture Credit: Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement