Advertisement

मनोरंजन

ये हैं पाकिस्तान की 'प्रियंका चोपड़ा', मिला है बॉलीवुड से भी ऑफर

aajtak.in
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • 1/7

पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस ज़हाले सरहादी को पाकिस्तान की प्रियंका चोपड़ा कहा जाता है. एक इंटरव्यू में खुद उन्होंने इस बात को स्वीकारा है.

  • 2/7

ज़हाले को एक फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की बॉडी डबल का रोल करने का ऑफर आया था.

  • 3/7

ज़हाले बताती हैं कि जब पाकिस्तान में भारतीय चैनल बैन हो गए थे और उसी दौरान प्रियंका चोपड़ा को मिस वर्ल्ड का खिताब मिला था, तब टीवी पर एक शो होस्ट करने के दौरान लोगों को लगा कि वही प्रियंका चोपड़ा हैं.

Advertisement
  • 4/7

ज़हाले फिलहाल एक रोमांटिक-ट्रैवल फिल्म कर रही हैं. यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी.

  • 5/7

ज़हाले का कहने है कि वह असल जिंदगी पर आधारित फिल्में बनाना चाहती हैं.

  • 6/7

ज़हाले ने कई टीवी सीरीज की हैं जिनमें उड़ान, मदीहा मलीहा, रंग लागा आदि शामिल हैं.

Advertisement
  • 7/7

ज़हाले टीवी एक्टर ख़य्याम सरहादी की भांजी है और जिया सरहादी की पोती हैं. ज़हाले ने आमिर अनीस से शादी की थी और उनकी एक बेटी अनाया भी है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement