Advertisement

मनोरंजन

BIGG BOSS: इन कंटेस्टेंट्स से हुआ जुबैर का झगड़ा, की गालीगलौच

aajtak.in
  • 09 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • 1/6

जुबैर खान बिग बॉस के घर से बाहर हो चुके हैं. खुद को हसीना पारकर का दामाद बताने वाले जुबैर ने घर से निकलते ही सलमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कहने को तो वो बिग बॉस में बीवी, बच्चों को वापस पाने की खातिर गए थे. लेकिन एक हफ्ते में उन्होंने जो बखेड़ा खड़ा किया था वो सभी को याद रहेगा. बिग बॉस में उन्होंने अपनी भाईगीरी, गालीगलौच और डॉन के घर से ताल्लुकात होने के बलबूते खूब रौब जमाया. उनकी घर में कई कंटेस्टेंट्स के साथ लड़ाई हुई. जिसके दौरान जुबैर ने गालियां और अश्लील कमेंट किए. जिसके बाद उन्हें सलमान खान की डांट का भी सामना करना पड़ा. एक नजर डालते हैं जुबैर खान के झगड़ों पर.

  • 2/6


जुबैर के गालीगलौच करने पर उनका और सपना का झगड़ा हुआ था. दरअसल, सभी घरवाले बैठकर हंसी मजाक कर रहे थे. इसी दौरान जुबैर ने बहुत ही भद्दा नॉन वेज जॉक मारा. जिसपर सपना भड़क गईं. उन्होंने जुबैर को इस तरीके से लड़कियों के सामने बात ना करते की नसीहत दे डाली. 

  • 3/6

अर्शी खान जबसे बिग बॉस के घर में गई हैं लड़ाईयां ही करवा रही हैं. जिसके चलते जुबैर और अर्शी के बीच पंगा हुआ. जुबैर ने उन्हें कहा कि वह उनके मामले में टांग ना अड़ाए. उन्होंने अर्शी को दो कौड़ी की औरत तक कह डाला. लड़कियों के साथ इस तरीके से बात करने पर सलमान खान ने जुबैर को आड़े हाथ लिया.

Advertisement
  • 4/6


जुबैर और पुनीस में भी झड़प हुई. पुनीस ने जुबैर से तू करके बात की थी. जिसकी बाद से जुबैर का पारा हाई हो गया. उन्होंने कहा कि, किसी मिनिस्टर में इतनी हिम्मत नहीं है कि जुबैर खान से तू करके बात करे. चैनल वालों ने मुझे हाथ जोड़कर भेजा है कि अंदर हाथ नहीं उठाना.

  • 5/6

बीते शनिवार के वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान बहुत गुस्से में दिखे. उन्होंने सबसे पहले जुबैर खान को औकात में रहने की हिदायत दी. उन्होंने जुबैर की क्लास लगाते हुए कहा कि औकात दिखानी है न तुझे अपनी तो दिखा अपनी औकात मुझे. उसके बाद जब जुबैर ने सलमान को सॉरी भाई बोला तो वो और भड़क गए और कहा कि तू मुझे भाई नहीं बोलेगा. सलमान ने कहा कि नाम खराब करने आते हैं यहां, अम्मी का नाम खराब करोगे, मोहल्ले का नाम खराब करोगे और क्या बोलोगे कि बच्चों के लिए आया हूं यहां.



  • 6/6

सलमान ने उनके हसीना के दामाद होने पर भी सवाल उठाया, कहा इसने इंटरव्यू में झूठ बोला. उन्होंने जुबैर खान को नल्ला डॉन कहा. सलमान की डांट को जुबैर झेल नहीं पाएं और उन्होंने
 टेंशन में बहुत सारी गोलियां खालीं. फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन एलिमिनेट होने के कारण वह अस्पताल से ही घर लौट गए.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement