शरीर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई लोग कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेते हैं लेकिन इसके जरिए हाइट बढ़वाने का एक मामला आजकल चर्चा में है. अमेरिका के डेल्लास में रहने वाले अलफोंसो फ्लोर्स 5 फीट 11 इंच के थे और ऑपरेशन के बाद उनकी हाइट 6 फीट 1 इंच की हो गई है.
Photo: Instagram/limbplastxinstitute
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोर्स हमेशा से लंबा होना चाहते थे. 28 साल के फ्लोर्स मेडिकल के स्टूडेंट हैं. फ्लोर्स ने लिंब लेंथनिंग सर्जरी (Limb lengthening surgery) के जरिए अपने लंबे होने का सपना पूरा कर लिया.
Photo: Instagram/limbplastxinstitute
यह सर्जरी लास वेगास में स्थित 'द लिम्बप्लैक्स इंस्टीट्यूट' के हार्वर्ड-प्रशिक्षित ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर केविन देबीप्रशाद ने की है. हालांकि ये ऑपरेशन बहुत खर्चीला है.
Photo: Instagram/limbplastxinstitute
डॉक्टर केविन देबीप्रशाद के अनुसार, कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए शरीर की लंबाई बढ़ाई जा सकती है लेकिन यह प्रक्रिया काफी खर्चीली है. फ्लोर्स ने इस ऑपरेशन के लिए 55 लाख रुपये खर्च किए हैं.
Photo: Instagram/limbplastxinstitute
फ्लोर्स के सर्जरी के पहले और बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. तस्वीरों में फ्लोर्स की बढ़ी हुई लंबाई साफ देखी जा सकती है. डॉक्टर देबीप्रशाद ने याहू लाइफस्टाइल को बताया कि इस सर्जरी में जांघ या निचले पैर की हड्डी को लंबा किया जाता है.
Photo: Instagram/limbplastxinstitute
इस प्रक्रिया में 6 इंच तक लंबाई बढ़ाई जा सकती है. फ्लोर्स ने कहा, 'मुझे पता है कि 5'11 एक अच्छी हाइट है और बहुत से लोग इतना लंबा होना पसंद करते हैं लेकिन मैं इससे थोड़ा अधिक चाहता था और अपनी जितना संभव हो अपनी एथलेटिक क्षमता बढ़ाना चाहता था.'
Photo: Instagram/limbplastxinstitute