Advertisement

लाइफस्टाइल न्यूज़

Guinness World Records 2020: कोई मूछों से जीता दिल, किसी ने 18 साल बढ़ाए नाखून, 12 अजीब गिनीज रिकॉर्ड

aajtak.in
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • 1/13

Guinness World Records 2020: फेमस होने की तलब इंसान को या तो टैलेंटेड बनाती है या अजीबो-गरीब हरकतें करने पर मजबूर करती है. इन दोनों ही कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होता है. इस किताब में वैसे तो हजारों लोगों के नाम हैं, लेकिन कुछ बहुत ज्यादा लोकप्रिय और खास हैं. 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड डे' के मौके पर हैरतंगेज कारनामा करने वाले ऐसे ही कुछ लोगों से आपका परिचय कराते हैं.

  • 2/13

नीलांशी पटेल- साल 2019 में गुजरात की नीलांशी पटेल ने टीनेजर कैटेगरी में सबसे लंबे बाल रखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 190 सेंटीमीटर लंबे बालों के साथ ये कीर्तिमान स्थापित किया था.

Photo: Reuters

  • 3/13

पीटर ग्लेजब्रुक- खाने में प्याज का जायका लेने वाले तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन प्याज को सीने से लगाकर रखने वाला नहीं देखा होगा. इंग्लैंड के पीटर ग्लेजब्रुक दुनिया की सबसे बड़ी प्याज के मालिक हैं. जिस प्याज के साथ उन्होंने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, उसका वजन 8 किलोग्राम से भी ज्यादा है.

Photo: Reuters

Advertisement
  • 4/13

राम सिंह चौहान- राजस्थान के राम सिंह चौहान भी अपनी लंबी मूछों के दम पर इस रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. राम सिंह ने अपनी 14 फीट लंबी मूछों को 39 साल से नहीं काटा है.

  • 5/13

ज्योति अमागे- नागपुर की रहने वाली ज्योति अमागे के नाम दुनिया की सबसे छोटी महिला का गिनीज रिकॉर्ड है. ज्योति का कद सिर्फ 24.7 इंच है. उन्होंने अपने 18वें जन्मदिन पर साल 2011 में ये रिकॉर्ड बनाया था.

Photo: Reuters

  • 6/13

थ्री डी पेंटिंग- ब्रिटेन के आर्टिस्ट जो हिल्स के नाम दुनिया की सबसे बड़ी थ्रीडी पेंटिंग बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. करीब 12,000 स्क्वेयर फीट की ये थ्रीडी पेंटिंग उन्होंने लंदन के कैनरी वॉर्फ में बनाई थी. इस पेंटिंग का दृष्य ऊंचाई से देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

Photo: Reuters

Advertisement
  • 7/13

स्वेलाना पैंक्रातोवा- रशिया की 49 वर्षीय स्वेलाना पैंक्रातोवा दुनिया में सबसे लंबी टांगों की मालिक हैं. 51.9 इंच लंबी टांगों के साथ पैंक्रातोवा का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.

Photo: Getty Images

  • 8/13

ईजोबेल वैर्ली- ईजोबेल वैर्ली के नाम शरीर पर सबसे ज्यादा टैटू गुदवाने का रिकॉर्ड दर्ज है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, उन्होंने 49 साल की उम्र में अपने जिस्म पर पहला टैटू बनवाया था. उनके शरीर का करीब 93% हिस्सा टैटू से ढका हुआ था. साल 2015 में 77 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

Photo: Reuters

  • 9/13

क्रिस वॉल्टन- क्रिस वॉल्टन के नाम दुनिया में सबसे लंबे नाखून रखने का रिकॉर्ड है. उनके बाएं हाथ के नाखून 10 फीट 2 इंच लंबे हैं, जबकि दाएं हाथ में 9 फीट 7 इंच के नाखून हैं. वो 18 साल से अपने नाखून बढ़ा रही हैं.

Photo: Reuters

Advertisement
  • 10/13

थानेश्वर गुरागई- नेपाल के थानेश्वर गुरागई टूथब्रश पर सबसे ज्यादा देर तक फुटबॉल घुमाने वाले इंसान हैं. उन्होंने 22.41 सेकेंड तक ऐसा करके ब्रिटेन के थॉमस कॉनर्स का रिकॉर्ड तोड़ा था.

Photo: Reuters

  • 11/13

कजुहिरो वतानबे- जापानी फैशन डिजाइनर कजुहिरो वतानबे सिर पर सबसे लंबी चोटी रखने वाले इंसान हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, वतानबे ने अपने सिर पर 3 फीट 8.6 इंच की लंबी चोटी रखकर ये कीर्तिमान स्थापित किया था.

Photo: Reuters

  • 12/13

रॉल्फ बुचोल्ज- जर्मनी के रॉल्फ बुचोल्ज के नाम चेहरे पर सबसे ज्यादा पियरसिंग करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने चेहरे पर 453 पियरसिंग कराई है.

Photo: Reuters

  • 13/13

शी पिंग- चीन के शी पिंग ने शरीर पर करीब 3 लाख 31 हजार मधुमक्खियां चिपकाकर एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इन मधुमख्यियों का वजन करीब 33 किलोग्राम था. ये कारनाम कर उन्होंने साल 2008 में रुआन लियांगमिंग का बनाया रिकॉर्ड तोड़ा था.

Photo: Reuters

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement