Advertisement

लाइफस्टाइल न्यूज़

Monsoon Tips: बारिश के मौसम में घर में आ रही सीलन? काम आएंगे ये आसान टिप्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST
  • 1/10

मॉनसून के मौसम में बारिश लगभग हर किसी को पसंद होती है. हालांकि, जब बारिश के बूंदें छत, खिड़कियों और दरवाजों से घर के अंदर आने लगती हैं तो ये मुसीबत बन जाती है. घर की नालियों का ओवरफ्लो होना, सिंक जाम हो जाना, कालीन या फर्नीचर पर काई जमना ये सब इस मौसम में देखने को मिलता है. कुछ आसान तरीकों से आप मॉनसून की इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं.

  • 2/10

वॉटरप्रूफिंग बढ़ाएं- दीवारों, बालकनियों और छत की दरारों की अच्छे से पहचान करें. जगह और छेद के आकार के हिसाब से इसे पॉलीयूरेथेन, सीमेंट, थर्मोप्लास्टिक या पीवीसी वाटर प्रूफिंग से ठीक कराएं. पानी के रिसाव से बचने के लिए वॉटर प्रूफिंग पेंट या सीलेंट स्प्रे की डबल कोटिंग करें. इससे घर के अंदर बरसात की बूंदें नहीं आएंगी.
 

  • 3/10

नालियों और पाइपों की सफाई- घर के अंदर और बाहर की बंद नाली में कई कीटाणु पनपते हैं. इसकी वजह से छत, बाथरूम और सिंक का पानी भी ओवरफ्लो हो जाता है. पानी इकट्ठा होने की वजह से इससे तेज दुर्गंध भी आती है. पाइप में पानी ना जमा हो पाए, इसके लिए इसकी समय-समय पर सफाई करते रहें. आप चाहें तो इसके लिए एक कप बेकिंग सोडा, एक कप टेबल सॉल्ट और एक कप सफेद सिरका को मिलाकर नाली में डालें. इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर उसके ऊपर उबलता पानी डाल दें. आपका पाइप पूरी तरह साफ हो जाएगा. 
 

Advertisement
  • 4/10

नमी वाली जगह को कीटाणुरहित करते रहें- नमी और काई वाली जगह पर कीड़े और मक्खी तेजी से पनपते हैं. किचन के प्लेटफॉर्म, टेबल, अलमारियों, दीवारों, फर्श जैसी आंतरिक सतहों को मॉनसून के मौसम में जल्दी-जल्दी डिसइंफेक्ट यानी कीटाणुरहित करते रहें. बाजार में कई रेडीमेड कीटाणुनाशक स्प्रे मिलेते हैं लेकिन आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं. इसके लिए 25 प्रतिशत सिरका और 75 प्रतिशत पानी को मिलाकर का घोल तैयार करें. अब इसमें खुशबू वाला कोई एसेंशियल ऑयल डाल लें. आपका ऑर्गेनिक डिसइंफेक्टेंट स्प्रे तैयार है.
 

  • 5/10

दीवारों को मॉइश्चर होने से बचाएं- दीवारों और सतहों को अतिरिक्त नमी से बचाएं. दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए किचन कैबिनेट्स और अलमारियों के कोनों पर बाथ साल्ट रखें. इसे आप घर में भी बना सकते हैं. सी सॉल्ट में एप्सोम सॉल्ट और बेकिंग सोडा मिलाकर रखें. अरोमा के लिए इसमें कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल की डालें.
 

  • 6/10

कच्चे सामानों को खराब होने से बचाएं- बारिश के मौसम में कच्चे फूड आइटम्स जल्दी खराब होने लगते हैं. इससे बचाव के लिए अलमारियों को हवादार रखें और फूड आइटम्स को प्लास्टिक के बजाय एयरटाइट जार या कांच के कंटेनर में रखें. कीड़े-मकोड़ों को दूर रखने के लिए घर के बने सिरके के कीटाणुनाशक घोल का उपयोग करें. नमी और कीटाणुओं से बचने के लिए दराज, किचन की अलमारियों में कपूर, नेप्थलीन बॉल्स या सिलिका जेल के पाउच रखें. किचन में लौंग या नीम की पत्तियां रखने से भी कीटाणु नहीं पनपते हैं.
 

Advertisement
  • 7/10

इलेक्ट्रिकल सिस्टम को सुरक्षित बनाएं- अपने घर के इलेक्ट्रिकल आउटलेट्स जैसे कि तारों, लाइट्स, डोरबेल्स और अलार्म को अच्छे से सील कर दें ताकि पूरे घर में शॉक-फ्री कनेक्शन रहे. इलेक्ट्रीशियन को घर बुलाकर घर के हर कनेक्शन की अच्छी तरह से जांच करवाएं. अगर कहीं भी खुले तार या ढीले कनेक्शन हैं तो उन्हें ठीक कराएं. जनरेटर रूम, इनवर्टर यूनिट, एमसीबी आदि में पानी के रिसाव की भी जांच कराएं.
 

  • 8/10

लकड़ी की सतहों को सुरक्षित रखें- बारिश के मौसम में लकड़ी, बांस, बेंत, लकड़ी के फर्नीचर, स्टोरेज यूनिट, दीवार के पैनल और लकड़ी के सामान की बहुत ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है. इन्हें साफ करने के लिए पोंछने और साफ करने के लिए केवल सूखे कपड़ों का ही प्रयोग करें. नमी की वजह से लकड़ी के बने सामान फूल कर खराब हो जाते हैं. आप इन पर वार्निश पेंट भी लगा सकते हैं.
 

  • 9/10

भारी कालीन और पर्दों को हटाएं- इस मौसम में भारी रग्स, कालीन और पर्दों के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है. अच्छा होगा कि इस मौसम में इन्हें मोड़कर और कवर करके कहीं सुरक्षित जगह पर रख दें. फंफूदी से बचाने के लिए प्लास्टिक में कवर कर किसी सूखी जगह पर रख दें.
 

Advertisement
  • 10/10

बारिश को अंदर आने से रोकें- खिड़कियों और बाल्कनियों के जरिए घर में आने वाली बारिश की बूंदों से बचने के लिए आप रंग-बिरंगी छतरियां या फिर शामियाना भी लगवा सकते हैं. ये देखने में सुंदर तो लगते हैं साथ ही बारिश से बचाव भी करते हैं. इसके अलावा एसी ओपनिंग, स्काइलाईट्स और वेंट्स में भी गैप की जांच करें.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement