Advertisement

लाइफस्टाइल न्यूज़

ये हैं 'वैक्सीनमैन' अदार पूनावाला की पत्नी नताशा, जानिए उनके बारे में 5 खास बातें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • 1/10

कोरोना की महामारी को जड़ से मिटाने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला ने भी टीका लगवाया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है. अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला 'सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया' की एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर हैं. नताशा बिजनेसवुमन होने के साथ-साथ फैशन आइकॉन भी हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें अक्सर चर्चा में रहती हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों और ब्रिटिश रॉयल्टी के वो बेहद करीब हैं.

 

Photo: Instagram/Natasha Poonawalla

  • 2/10

नताशा का फैशन में इंटरेस्ट कोई नई बात नहीं है. दुनियाभर में लोग उन्हें एक बड़ी फैशनिस्टा के रूप में भी जानते हैं. एक इंटरव्यू में नताशा ने बताया था कि फेमस सिंगर और सॉन्ग राइटर कैटी पैरी भी उनसे फैशन टिप्स लेती हैं. नताशा पूनावाला ने कहा था, 'कैटी मेरे संपर्क में थी, क्योंकि उसे कुछ इंडियन आउटफिट की जरूरत थी.'

Photo: Instagram/Natasha Poonawalla

  • 3/10

नताशा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की एग्जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर होने के साथ-साथ विलू पूनावाला फाउंडेशन की चेयरपर्सन भी हैं. वह 'ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट्स चिल्ड्रन्स प्रोटेक्शन फाउंड फॉर इंडिया' की भी चेयरपर्सन हैं. आइए आपको नताशा पूनावाला के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.

Photo: Instagram/Natasha Poonawalla

Advertisement
  • 4/10

पूनावाला घराने की बहू की परवरिश बेहद असामान्य ढंग से हुई है. एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मैं बहुत छोटी थी जब मेरी मां ने दूसरी शादी कर ली. हालांकि मेरे सौतेले पिता भी मुझे बहुत चाहते थे और परिणामस्वरूप मेरे तीन पिता हो गए- मेरे असली पिता, सौतेले पिता और और मेरी बुआ के पति.'

Photo: Instagram/Natasha Poonawalla

  • 5/10

नताशा के मुताबिक, 'मैं अपने खानदान में कई सालों बाद पैदा हुई इकलौती लड़की थी, इसलिए मेरे आस-पास मेरी उंगली पकड़कर चलने वालों की कमी नहीं थी. मेरा जन्म पुणे के कोरेगांव पार्क के एक कॉटेज में हुआ था, जो ओशो के आश्रम से एक लेन दूर था.'

Photo: Instagram/Natasha Poonawalla

  • 6/10

नताशा अपने दो बच्चों की शिक्षा और नैतिक मूल्यों के प्रति भी बड़ी सजग रहती हैं. उन्होंने कहा था, 'मेरी परवरिश बड़े पारंपरिक ढंग से हुई है. पुणे, मुंबई या दिल्ली नहीं है और यहां सम्मान का स्तर सर्वोपरि रहना चाहिए. मैं एक माइक्रो मैनेजर भी हूं, जिसे कई नामों से बुलाया जाता है. हाल ही मुझे एक ग्लूटन फ्री वीगन मदर नाम दिया गया है.'

Photo: Instagram/Natasha Poonawalla

Advertisement
  • 7/10

नताशा अपने सामाजिक कद का उपयोग उन जगहों को लाभ पहुंचाने में करती है जो उनके दिल के बेहद करीब हैं. प्रिंस चार्ल्स द्वारा 'ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट्स चिल्ड्रन्स प्रोटेक्शन फाउंड फॉर इंडिया' की चेयरपर्सन नियुक्त किए जाने के बाद उन्होंने कहा था, 'हम शिक्षा, हेल्थकेयर, सैनिटाइजेशन, चाइल्ड ट्रैफिकिंग और चाइल्ड प्रोटेक्शन और यौन हिंसा के क्षेत्र में काम करते हैं.'

Photo: Instagram/Natasha Poonawalla

  • 8/10

'हमारा ध्यान हमेशा से अगली पीढ़ी के स्वास्थ्य, वैक्सीन से जीवन की सुरक्षा और शिक्षा व पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर फाउंडेशन की कार्य प्रणाली पर रहा है.' आपको बता दें कि पूनावाला परिवार का शाही रहन-सहन भी जग जाहिर है.

Photo: Instagram/Natasha Poonawalla

  • 9/10

नताशा पूनावाला देश के सबसे शाही घर और संपत्ति की मालकिन हैं. पुणे में अदार आबाद पूनावाला हाउस और बड़ा फार्महाउस ऐसी कुछ उल्लेखनीय संपत्तियों में शुमार है. इसके अलावा मुंबई में लग्जरी विला और साउथ मुंबई में लिंकन हाउस भी लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं.

Photo: Instagram/Natasha Poonawalla

Advertisement
  • 10/10

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ मुंबई का लिंकन हाउस पूनावाला ने साल 2015 में करीब 750 करोड़ रुपए में खरीदा था. अदार-नताशा के पास लग्जरी कारों की भी कमी नहीं है. उनके पास फरारी, पॉर्श और रॉल्स रॉयस जैसी लग्जरी कारों के महंगे मॉडल हैं.

Photo: Instagram/Natasha Poonawalla

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement