ब्लैक फंगस के बाद कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों के लिए अब टीबी नई मुसीबत खड़ी कर रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जो लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो गए थे, लेकिन किसी तरह इसे हराने में कामयाब रहे, अब उनमें सफेद प्लेग यानी टीबी का खतरा बढ़ता जा रहा है.
photo credit- pixabay
पूरे मध्य प्रदेश में टीबी के मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि देखी गई है. भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ लोकेंद्र दवे के अनुसार, जो लोग हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुए थे, उनमें ज्यादातर मरीजों में टीबी के लक्षण पाए गए हैं.
photo credit- getty images
हमीदिया अस्पताल में प्रतिदिन एक दर्जन के लगभग मरीज टीबी से संक्रमित पाए जा रहे हैं. भोपाल के सरकारी टीबी अस्पताल में पिछले 15 दिनों में भर्ती हुए ज्यादातर मरीज कोरोना पॉजिटिव थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन मरीजों में 15 वर्षीय विभा नाम की लड़की, जो दूसरी लहर के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुई थी, अब टीबी से संक्रमित पाई गई है.
photo credit- getty images
विभा की मां का कहना है कि परिवार में इससे पहले किसी को भी टीबी की बीमारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा, मेरी बेटी को कोरोना हुआ था और रेमडेसिविर सहित पूर्व निर्धारित दवाओं की मदद से हम उसे बचाने में कामयाब रहे. लेकिन अब विभा टीबी जैसी बीमारी के लिए पॉजिटिव पाई गई है.
photo credit- pixabay
विभा का इलाज कर रहे डॉक्टर आकाश मंगोले के मुताबिक, इस वायरस से ठीक हो चुके कई कोरोना संक्रमित मरीज अब टीबी से संक्रमित पाए गए हैं. मंगोले ने कहा, टीबी से संक्रमित हुए कई नए मरीज, कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पर उनके थूक का परीक्षण करने पर टीबी की पुष्टि की जा रही है जो निश्चित रूप से गंभीर विषय है.
photo credit- pixabay
मध्य प्रदेश की राज्य सरकार ने अभी तक ऐसा कोई अध्ययन या सर्वेक्षण नहीं किया है, जो ये बता सके कि टीबी से संक्रमित हुए कोरोना मरीजों की सही संख्या क्या है. डॉ दवे ने कहा कि दूसरी लहर के दौरान कोरोना काफी व्यापक रूप से फैल गया था. ऐसे में विभिन्न तरह की बीमारियों से पीड़ित ज्यादातर लोग अस्पतालों में जाने से हिचकिचा रहे थे. क्योंकि वे जानते थे कि अस्पताल जाने के बाद वे पहले से टीबी से पीड़ित मरीजों के संपर्क में आ सकते हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि टीबी के लक्षण दिखने पर इसका टेस्ट जरूर कराएं.
photo credit- pixabay
हैदराबाद के यशोदा अस्पतालों के सलाहकार इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ गूई कृष्णा यसलापति के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहर ने पोस्ट कोविड जटिलताओं के नाम पर फंगल इंफेक्शन और टीबी जैसी कई घातक बीमारियों ने लोगों को बहुत क्षति पहुंचाई है. लेकिन अच्छी बात ये है कि टीबी के लक्षणों का पता लगाकर मरीजों को ठीक किया जा रहा है.
photo credit- pixabay
थूक की जांच करने से बड़ी संख्या में टीबी से संक्रमित मरीजों का पता लगाया जा सकता है. यशोदा अस्पताल, हैदराबाद में मरीजों के कुछ समूहों में, ब्रोन्कोस्कोपी द्वारा टीबी (ड्रग रेजिस्टेंट टीबी) बनाम फंगस की जांच के लिए एक विशेष तकनीक का उपयोग किया जाता है. ये एक एंडोस्कोपिक तकनीक है, जिससे बीमारी का एग्जैक्ट पता लगाया जा सकता है. डॉ गोपी कृष्णा कहते हैं कि फंगल इंफेक्शन की तुलना में टीबी से पीड़ित ये मरीज ज्यादा आसानी से रिकवर हो रहे हैं.
photo credit- pixabay
टीबी के सामान्य लक्षणों में कफ के साथ खांसी, बलगम में खून आना, वजन घटना, बुखार रहना, ज्यादा पसीना आना आदि शामिल हैं. इस तरह के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से तुरंत जांच कराएं.
photo credit- pixabay
टीबी से संक्रमित पाए जाने पर डॉक्टर की सलाह लें. इधर-उधर ना थूकें. पौष्टिक खाना खाएं. हेल्दी डाइट लें. योग करें. नशीले पदार्थों के सेवन से बचें. शराब, सिगरेट आदि के सेवन से बचें.
photo credit- pixabay