पूरी दुनिया में वैक्सीन लगवाने का काम जोरों पर है. एक्सपर्ट्स वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में कई खास बातों का ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस में लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद कम से कम तीन दिनों तक सेक्स ना करने की सलाह दी जा रही है.
Photo: Getty images
सेराटोव क्षेत्र के उप स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर डेनिस ग्रेफर ने रूस के लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद किसी भी तरह के ज्यादा शारीरिक मेहनत वाले काम ना करने की सलाह दी है. इन चीजों में सेक्स भी शामिल है. इससे पहले यहां के लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद शराब और सिगरेट से भी दूर रहने को कहा जा चुका है.
Photo: Getty images
रूस उन देशों में से एक है जहां वैक्सीनेशन की दर बहुत कम है. यहां अब तक सिर्फ 13 फीसद लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टर ग्रेफर ने कहा, 'हर कोई जानता है कि सेक्स करने में बहुत एनर्जी लगती है. इसलिए हम लोगों को वैक्सीन लगवाने के बाद सेक्स जैसी फिजिकल एक्टिविटी से दूर रहने की चेतावनी दे रहे हैं.'
Photo: Getty images
हालांकि, ग्रेफर के बयान की वहां के मीडिया में काफी आलोचना भी की जा रही है. वहां के सीनियर मेडिकल ऑफिशियल ओलेग कोस्टिन ने कहा कि वो ग्रेफर के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते. कोस्टिन ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद पूरी तरह सेक्स बंद करने की बजाय आप इसे सावधानी से कर सकते हैं. बस ये जरूरत से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
Photo: Getty images
भारत में वैक्सीनेशन के बाद ऐसी कोई आधिकारिक गाइडलाइन नहीं जारी की गई है. हालांकि यूनिसेफ की तरफ से वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ खास बातों का ख्याल रखने की सलाह दी गई है. यूनिसेफ का भी कहना है कि वैक्सीन लगवाने के 2-3 दिनों तक किसी भी तरह के भारी फिजिकल एक्टिविटी से बचना चाहिए क्योंकि इस दौरान शरीर वैक्सीन के साइड इफेक्ट से रिकवर होता है.
Photo: Getty images
यूनिसेफ ने वैक्सीनेशन के कुछ दिनों बाद तक अल्कोहल और तंबाकू का सेवन ना करने की सलाह दी है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि शराब और सिगरेट वैक्सीन के साइड इफेक्ट को और बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा शराब इम्यून सिस्टम पर खराब असर डालता है जिसकी वजह से वैक्सीन शरीर पर कम प्रभावी होती है.
Photo: Getty images
वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में हाइड्रेटेड रहना बहुत जरूरी है. इसलिए वैक्सीन लगवाने के बाद खूब सारा पानी पीना चाहिए. वैक्सीन लगवाने के बाद हाथ में दर्द, बुखार, ठंड लगने जैसे लक्षण आम हैं जो दो दिनों में अपने आप ठीक हो जाते हैं. वैक्सीन की दोनों डोज लेने के कुछ हफ्तों के बाद ही शरीर में इम्यूनिटी बनती है. इसलिए इस दौरान कोई भी लापरवाही ना करें.
Photo: Getty images
कोई भी वैक्सीन सौ फीसदी कारगर नहीं है इसलिए वैक्सीन लगवाने के बाद भी आपको बार-बार हाथ धोने, मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, जिस तरह से कोरोना के नए-नए वेरिएंट्स आ रहे हैं उनसे सिर्फ वैक्सीन ही सुरक्षा दे सकती है. इसलिए किसी भी कीमत पर वैक्सीन जरूर लगवाएं.