सेक्सुअल हेल्थ पर अपने पार्टनर से बात करना अक्सर लोगों को थोड़ा अटपटा लगता है. खासतौर से नए पार्टनर के साथ इस विषय पर बात करना जरा अजीब लगता है. 21वीं शताब्दी के दौर में भी लोग इसे गलत समझते हैं और शर्म महसूस करते हैं. लेकिन ऐसा महसूस करने वाले आप दुनिया के इकलौते इंसान नहीं हैं. ये दुनिया ऐसे लोगों से भरी पड़ी है.
Photo: Getty Images
हाल ही में Badoo नाम के एक डेटिंग एप द्वारा जुटाए आंकड़े ये बताते हैं कि 52 फीसद लोग अपने पार्टनर से सेक्सुअल हेल्थ पर बात करने में हिचकिचाते हैं. चिंता की बात ये है कि पांच में से एक शख्स ने असुरक्षित शारीरिक संबंध भी बनाए, क्योंकि वे मूड खराब होने के डर से इस विषय पर बात करने से घबराते थे.
Photo: Getty Images
आंकड़े बताते हैं कि सेक्सुअल हेल्थ पर बातचीत के दौरान अजीब महसूस करना एक बेहद सामान्य अनुभव है. सर्वे में भाग लेने वाले आधे से ज्यादा लोग इस बात से चिंतित थे कि 'सेक्सुअल हेल्थ' के बारे में बात करने से उन्हें लोग उन्हें जज करने लगेंगे. इसलिए कई लोग इस पर बात करने से बचते हैं.
Photo: Getty Images
इसे ध्यान में रखते हुए डेटिंग एप पर सिंगल लोगों के लिए विश्व 'वर्ल्ड सेक्सुअल हेल्थ डे' के मौके पर एक एसटीआई टेस्ट भी बुक किया गया. एक्सपर्ट को उम्मीद है कि इससे लोगों में बढ़ रही चिंताएं कम होंगी.
Photo: Getty Images
यह लोगों को सामान्य सेक्सुअल हेल्थ चेक अप कराने के लिए भी प्रेरित करेगा. Badoo एप के मुताबिक, सेक्सुअल हेल्थ के विषय पर खुलकर बात करना 63 प्रतिशत लोगों को ही आकर्षक लगता है.
Photo: Getty Images
तीन में से एक डेटर्स ने यह कबूल किया कि महामारी के दौरान वे अपने पार्टनर के साथ ज्यादा ओपन रहे और उन्होंने सेक्सुअल हेल्थ पर पहले की तुलना ज्यादा खुलकर बातचीत की. जबकि एक-चौथाई लोग ऐसे भी मिले जो स्वास्थ्य का जोखिम बढ़ाने वाली परिस्थितियों में आने से बचते हैं.
Photo: Getty Images
सेक्सुअल रिलेशनशिप के बारे पांच में से दो लोगों का कहना था कि रिलेशनशिप के शुरुआती स्टेज की तुलना में उन्होंने ज्यादा ईमानदारी से रिश्ता निभाया है. हालांकि एक-तिहाई अभी भी बात शुरू होने से पहले माहौल गंभीर होने की प्रतीक्षा करते हैं.
Photo: Getty Images
सेक्स एजुकेटर अमल्माज ओहेन कहती हैं, 'सेक्सुअल हेल्थ पर अक्सर लोगों को अपने पार्टनर से बात करने में शर्म आती है. लेकिन हमें ये समझना होगा कि पार्टनर के साथ सेक्सुअल हेल्थ पर बातचीत करना लोगों के लिए बहुत जरूरी हो गया है.'
Photo: Getty Images
अपने पार्टनर के साथ सेक्सुअल हेल्थ के विषय पर खुलकर बात करने से कई गंभीर जोखिम कम हो सकते हैं. यह ठीक वैसा ही है, जैसे आमतौर पर हम किसी फिजिकल या मेंटल हेल्थ के विषय पर डॉक्टर से बात करते हैं.
Photo: Getty Images