scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 (Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
BJP 28 2,14,06,911 58.0
INC 1 1,27,33,074 34.5
Others 0 27,70,625 7.5

Total 3.7cr votes were polled.

467 candidates contested in 29 seats.

MP Exit Poll 2024 Live: एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को 28-29 सीटें, छिंदवाड़ा गंवा सकते हैं नकुलनाथ!

01 जून 2024

MP Lok Sabha Chunav Exit Poll Results 2024 Live: लोकसभा चुनाव का 7वां और अंतिम चरण 1 जून (शनिवार) शाम को खत्म हो गया है. 4 जून को नतीजे घोषित होंगे, लेकिन इससे पहले आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल आ गए हैं. क्या मध्य प्रदेश में 'मिशन 29' का टारगेट लेकर चली बीजेपी सफल हो पाएगी या फिर कांग्रेस पिछले आम चुनाव के परिणाम की अपेक्षा ज्यादा सीटें मिल पाएंगी?

'BJP की 300 सीटें पार तो वो जनता का नहीं EVM का वोट है', Exit Poll पर बोले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

03 जून 2024

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एग्जिट पोल में एनडीए को मिल रहे बहुमत मिलने के अनुमान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता का वोट अगर पड़ा है तो इनको(भाजपा) बहुमत नहीं मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी ने 295 का जो आंकड़ा दिया है वो सही है.

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

क्या BJP के लिए अगला गुजरात बन रहा है मध्य प्रदेश? समझें- EXIT Poll का अनुमान क्या देता है संदेश

02 जून 2024

मध्य प्रदेश में 2014 में बीजेपी ने 27 सीटें जीती थीं. कांग्रेस सिर्फ छिंदवाड़ा और गुना में ही जीती थी. 2019 में बीजेपी ने छिंदवाड़ा छोड़कर बाकी सभी सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार बीजेपी यहां क्लीन स्विप कर सकती है.

MP में EXIT Poll का अनुमान क्या दे रहा संदेश?

02 जून 2024

India today-Axis My India Exit Polls: क्या BJP के लिए अगला गुजरात बन रहा है मध्य प्रदेश? समझें- EXIT Poll का अनुमान क्या देता है संदेश. देखें वीडियो.

Madhya Pradesh Exit Poll: छिंदवाड़ा पर संशय के बादल, गुना में सिंधिया की 'वापसी', MP में क्लीन स्वीप कर सकती है BJP

01 जून 2024

MP exit poll 2024 Live: देश के दिल यानी मध्य प्रदेश से चुनकर 29 सांसद लोकसभा में बैठते हैं. इस राज्य में पिछली बार के आम चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटें जीतकर अपना दबदबा कायम किया था. कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी. अब इस बार मिशन 29 का टारगेट लेकर चल रही बीजेपी को कितनी सफलता मिलती है और कांग्रेस का प्रदर्शन कैसा रहता है? Exit Poll में जानिए...

Hot Seat: हारे हुए गढ़ को हासिल करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया? Exit Poll में कांग्रेस को लगता दिखा झटका

01 जून 2024

India Today-Axis My India Exit Poll के सर्वे में मध्य प्रदेश की Guna Seat से कांग्रेस झटका लगता नजर आ रहा है. एग्जिट पोल में गुना में बीजेपी कैंडिडेट ज्योतिरादित्य सिंधिया मजबूत कैंडिडेट के तौर पर सामने आए हैं. सिंधिया के मुकाबले कांग्रेस के राव यादवेंद्र चुनाव हारते दिख रहे हैं.

Hot Seat: एग्जिट पोल में मजबूत दिखे विवेक बंटी साहू, क्या कमलनाथ के गढ़ को भेद देगी BJP?

01 जून 2024

Chhindwara lok sabha exit poll: मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट देश की हॉट सीट में से एक है. इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ दूसरी बार ताल ठोक रहे हैं. बीजेपी ने कमलनाथ के गढ़ में विवेक बंटी साहू को उतारा है. 

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement