scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

ओडिशा लोकसभा चुनाव 2024 (Odisha Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
BJD 12 1,01,74,021 42.8
BJP 8 91,30,768 38.4
INC 1 32,85,339 13.8
Others 0 12,03,994 5.1

Total 2.4cr votes were polled.

195 candidates contested in 21 seats.

ममता और नवीन पटनायक बंगाल और ओडिशा में BJP को पांव जमाने से क्यों नहीं रोक पाये?

02 जून 2024

Exit Poll 2024 ने साफ कर दिया है कि दक्षिण भारत में एंट्री के साथ ही बीजेपी ने पश्चिम बंगाल ओडिशा में पांव जमाना शुरू कर दिया है - आखिर ममता बनर्जी और नवीन पटनायक कहां चूक गये?

बंगाल और ओडिशा को लेकर क्या है एग्जिट पोल्स का अनुमान?

02 जून 2024

एग्जिट Poll 2024 के आंकड़े आ चुके हैं. इसके मुताबिक, बीजेपी को पश्चिम बंगाल और ओडिशा दोनों ही राज्यों में खासी बढ़त मिलने का अनुमान है. मतलब, पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को वोट शेयर के मामले में पछाड़ दिया है जबकि ओडिशा में तो आंकड़ा 51 फीसदी बताया जा रहा है.

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

ओडिशा में कौन जीत रहा? देखिए Exit Poll के नतीजे

02 जून 2024

एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी ओडिशा में ज़बरदस्त जीत हासिल कर सकती है. जहां सत्तारूढ़ बीजू जनता दल, बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक वर्चस्व के लिए कड़ी लड़ाई है.

Exit Poll: 5 सबसे बड़े पलटीमार राज्य... जो INDIA ब्लॉक की उम्मीदों पर पानी फेर गए

02 जून 2024

देश में 543 लोकसभा सीटें हैं. इंडिया टुडे और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार NDA को 361 से 401 सीटें मिल सकती हैं. जबकि INDIA ब्लॉक को 131 से 166 सीटें मिलने की उम्मीद है. पांच राज्य ऐसे हैं, जहां अनुमानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. इनमें आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है.

Hot Seat: क्या BJP से कांग्रेस का पुराना गढ़ छीन पाएंगे गौरव गोगोई? जानें जोरहाट सीट पर क्या कह रहा है Exit Poll

02 जून 2024

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल की मानें तो, असम में NDA के वोट शेयर में 5 फीसदी का इजाफा दिख रहा है. तो वहीं 38 फीसदी वोट शेयर INDIA ब्लॉक को मिल रहा है. सीटों की बात करें तो NDA को असम में 9-11 और INDIA ब्लॉक को 2-4 सीटें मिल सकती हैं.

Hot Seat: चंद्रशेखर या ओम कुमार... कौन जीत रहा है नगीना सीट? जानें Exit Poll में किसे मिल रही बढ़त

02 जून 2024

इंडिया टुटे-एक्सिस माय इंडिया (India Today-Axis My India) के एग्जिट पोल में बीजेपी उत्तर प्रदेश में दबदबा कायम करने में कामयाब होती नजर आ रही है. सर्वे में नगीना सीट के रोचक मुकाबले को लेकर भी जीत-हार के बारे में बताया गया है.

Hot Seat: BJP के संबित पात्रा या BJD के अरूप पटनायक... पढ़ें पुरी सीट पर किसे जिता रहा Exit Poll

02 जून 2024

लोकसभा चुनावों के परिणाम आने से पहले एग्जिट पोल का रिजल्ट आ गया है. India Today-Axis My India एग्जिट पोल में ओडिशा में बीजेपी को तगड़ी बढ़त मिलती नजर आ रही है. इस बीच पुरी लोकसभा पर भी मुकाबला रोमांचक बना हुआ है.

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement