Advertisement

बिजनेस

सरकारी ऐप बताएगा गोल्ड की क्वालिटी, हॉलमार्किंग से फिर राहत

aajtak.in
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST
  • 1/7

केंद्र सरकार ने एक खास ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए आप पता कर सकते हैं कि गोल्ड की क्वालिटी क्या है और ​ये कितना खरा है.

  • 2/7

इस ऐप का नाम बीआईएस-केयर है. इस ऐप को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने लॉन्च किया है. ग्राहक ऐप का इस्तेमाल आईएसआई और हॉलमार्क गुणवत्ता प्रमाणित उत्पादों की प्रामाणिकता की जांच के लिए कर सकते हैं.

  • 3/7

इसके अलावा शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. हिंदी और अंग्रेजी में काम करने वाले इस ऐप को, किसी भी एंड्रॉइड फोन पर संचालित किया जा सकता है और इसे गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement
  • 4/7

इसके अलावा सरकार ने गोल्ड की हॉलमार्किंग पर भी ज्वेलर्स को राहत दी है. अब गोल्ड के गहनों और कलाकृतियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उन पर हॉलमार्किंग अनिवार्य करने की समय सीमा बढ़ा कर एक जून, 2021 कर दी गयी है.

  • 5/7

उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि कोविड-19 की वजह से सरकार ने समय सीमा 4 महीने से कुछ अधिक समय के लिए टाली है. सोने की हॉलमार्किंग फिलहाल स्वैच्छिक है.

  • 6/7

केंद्र ने पिछले साल नवंबर में इसे 15 जनवरी 2021 से अनिवार्य करने की घोषणा की थी. हॉलमार्किंग अपनाने और भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) में पंजीकरण के लिए आभूषण विक्रेताओं को एक साल से अधिक का समय दिया गया था.

Advertisement
  • 7/7

अब नए बदलाव के बाद अगले साल एक जून से ज्वेलर्स को केवल 14, 18 और 22 कैरेट सोने के आभूषण बेचने की अनुमति होगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement