देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में अपनी हैचबैक कार इग्निस फेसलिफ्ट (Ignis facelift) मॉडल से पर्दा उठाया था. अब कंपनी ने इसे बाजार में उतार दिया है यानी लॉन्च कर दिया है. लॉन्चिंग के साथ ही इग्निस की कीमत भी सामने आ गई है.
मारुति की इस हैचबैक कार भारतीय बाजार में हुंडई ग्रेंड आई10 निओस और रेनॉ ट्राइबर से सीधा मुकाबला होगा. क्योंकि इन तीनों कारों की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये के कम है. नई इग्निस 2020 की दिल्ली में एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत से 7.20 लाख रुपये है.
मारुति BS4 इग्निस के मुकाबले यानी पुरानी इग्निस के मुकाबले इसकी कीमत में करीब 6000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसमें Ignis 2020 Sigma- Rs 4.89 lakh, Ignis 2020 Delta - Rs 5.67 lakh, Ignis 2020 Zeta- Rs 5.89 lakh, Ignis 2020 Alpha- Rs 6.73 lakh, Ignis 2020 Delta AGS- Rs 6.14 lakh, Ignis 2020 Zeta AGS- Rs 6.36 lakh, Ignis 2020 Alpha AGS- Rs 7.20 lakh कीमत है.
मारुति सुजुकी IGNIS की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह BS-VI नॉर्म्स के साथ लॉन्च की गई है. इसके अलावा अब इग्निस में दो नए कलर ऑप्शंस (Lucent Orange और Turquoise Blue) भी मिलेंगे. इस कार की बुकिंग 7 फरवरी को ही शुरू हो गई है.
ऑटो एक्सपो के दौरान मारुति सुजुकी के एमडी केनिचि आयुकावा ने कहा था कि मारुति सुजुकी के नेक्सा पोर्टफोलियो में Ignis का खास स्थान है. इसे हमेशा चलाने में आसानी और जगह की उपलब्धता को लेकर सराहा गया है.
लोगों को SUV की तरह ऊंची सीट और सड़क पर उपस्थिति दिखाने वाले फीचर-समृद्ध वाहन पसंद हैं. हमें यकीन है कि एसयूवी की तरह डिजायन और अंदर में जगह के कारण नई Ignis उपभोक्ताओं को पसंद आएगी.
नई Ignis में BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं.
इस कार में 17.78 सेंटीमीटर का स्मार्टप्ले स्टूडियो, क्लाउड से जोड़े जाने में सक्षम इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्रैफिक का ताजा हाल बताने, आवाज की पहचान करने, चालक को सुरक्षा के प्रति सचेत करते रहने जैसे कई अन्य फीचर दिए गए हैं.
फीचर्स
अपडेट्स की बात करें तो नई Ignis में मामूली बाहरी बदलाव हुए हैं. इनमें नई फ्रंट ग्रिल, रिडिजाइंड बंपर और नई faux स्किड प्लेट शामिल हैं. इसी तरह कार के रियर बंपर को भी रिडिजाइन किया गया है. कार के अंदर का सबसे बड़ा बदलाव नया स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम है. इस यूनिट में नया डिस्प्ले दिया गया है और यह Android Auto व Apple Car Play को सपोर्ट कर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है. नई इग्निस का डैशबोर्ड लेआउट पहले के जैसा ही है.
डिजाइन
नई इग्निस के लुक की बात करें तो सामने से थोड़ा बदलाव किया गया है जिसमें नया ग्रिल दिया गया है और बंपर्स में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. हालांकि साइड लुक पहले जैसा ही मालूम पड़ता है. इस कार में अब 7-इंच की बड़ी टचस्क्रीन मिलेगी और साथ ही इसमें स्मार्टप्ले स्टूडियो भी मिलेगा.