एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदित्य पुरी 26 अक्टूबर को अपने पद से रिटायर्ड होने वाले हैं. अक्टूबर में आदित्य पुरी की उम्र 70 साल पूरी हो जाएगी. आदित्य पुरी के बाद HDFC बैंक की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी, इसको लेकर कई नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं.
आदित्य पुरी ने संकेत दे दिया है कि उनका उत्तराधिकारी कौन हो सकता है. हालांकि, उन्होंने उम्मीदवार का नाम नहीं बताया है. आदित्य पुरी ने कहा है कि उनका पसंदीदा उत्तराधिकारी एक आंतरिक उम्मीदवार है, जिसने बैंक में 25 साल बिताए हैं.
आदित्य पुरी ने आयोजित बैंक के वर्चुअल एजीएम में शेयरधारकों से कहा कि उनका उत्तराधिकारी 25 साल से उनके साथ है. उत्तराधिकारी के प्रशिक्षण और व्यावसायिक समझ के बारे में उन्होंने कहा कि उम्मीदवार ने बहुत अच्छी तरह से सीखा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक HDFC बैंक ने आदित्य पुरी की जगह लेने के लिए जिन नामों पर विचार कर रही है उनमें बैंक के भीतर से शशिधर जगदीशन और कैजाद भरुचा हैं. इनके अलावा सिटी बैंक के सुनील गर्ग के नाम पर भी चर्चा हो रही थी.
पिछले महीने बैंक ने कहा था कि उसने आरबीआई को वरीयता क्रम के अनुसार तीन नाम दिए हैं. आदित्य पुरी ने कहा कि अब आरबीआई को बैंक के नामों से चयन करना है. साथ ही उन्होंने जोड़ा कि बैंक के लिए उत्तराधिकारी के चयन को लेकर कोई समस्या नहीं है.
गौरतलब है कि प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी पिछले वित्त वर्ष यानी 2019-20 में सबसे अधिक वेतन पाने वाले बैंकर रहे हैं. बीते वित्त वर्ष में आदित्य पुरी की सैलरी और अन्य लाभ 38 फीसदी बढ़कर 18.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गए.
इसके अलावा बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में आदित्य पुरी को शेयर ऑप्शंस का उपयोग करने पर 161.56 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिले थे.