भारतीय बाजार में KIA SELTOS की शानदार रिस्पांस के बाद अब दक्षिण कोरियाई कंपनी KIA MOTORS ने अपनी नई कार Kia Carnival MPV लॉन्च कर दी है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2020 के पहले दिन ही इसे बाजार में उतार दिया है.
कंपनी ने भारतीय बाजार में कार्निवाल के तीन संस्करण उतारे हैं. किआ कार्निवल के तीन वेरिएंट्स प्रीमियम, प्रेस्टीज और लिमोजिन पेश किए गए हैं. ये कार 7, 8 और 9 सीटर विकल्प में उपलब्ध है.
इसके प्रीमियम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपये, प्रेस्टीज
वेरिएंट की कीमत 28.95 लाख रुपये और लिमोजिन मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 33.95
लाख रुपये है. कंपनी ने इससे मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) कैटेगेरी में रखा
है. (Photo: Auto Today)
किआ मोटर्स इंडिया ने का कहना है कि इस कार की बुकिंग खुलने के पहले दिन 1,400 से अधिक बुकिंग मिली थीं. अब तक उसे इस कार के लिए कुल 3500 बुकिंग मिल चुकी हैं. कार्निवल कंपनी की सोनेट कॉन्सेप्ट कार पर आधारित है. यह घरेलू बाजार में 2020 की दूसरी छमाही में उपलब्ध होगी.
बता दें, KIA MOTORS की किआ कार्निवल भारत में दूसरी कार है जो किआ सेल्टोस के बाद लॉन्च की गई है. किआ कार्निवल में 10.1-इंच का एंटरटेनमेंट स्क्रीन पिछले यात्रियों के लिए दिया है जिसे मोबाइल ऐप के जरिए ऑपरेट किया जाएगा.
किआ मोटर इंडिया की ये MPV बड़े आकार की है जिसके कैबिन में काफी जगह है. किआ कार्निवल के साथ LED डेटाइम रिनंग लाइट्स, एलईडी हैडलैंप्स, फॉग लैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं. MPV के साथ डुअल इलैक्ट्रिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट, पावर्ड टेलगेट, एक टच में बंद होने वाले डोर्स और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है.
किआ कार्निवल MPV के साथ 2.2-लीटर का VGT डीजल इंजन दिया गया है जो BS6 नॉर्म्स से लैस है. यह कार 197 bhp पावर के साथ 440 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है जो अगले व्हील्स को पावर सप्लाई करता है.
जानकार बता रहे हैं कि भारतीय बाजार में इसकी सीधी टक्कर टोयोटा इनोवा से होगी. अभी तक इस सेंगमेंट में TOYOTA INNOVA Crysta का दबदबा है, जिसकी एक्सशोरूम कीमत 16 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच है. जबकि इसकी बिक्री हर महीने करीब 5000 यूनिट्स होती है.
इसके अलााव किआ मोटर्स ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2020) में अपनी नई कार Kia Sonet concept को पेश किया है.