Advertisement

बिजनेस

LTC पर घूम सकेंगे विदेश, कर्मचारियों को मोदी सरकार देगी तोहफा!

विकास जोशी
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • 1/5

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द ही एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है. कुछ वरिष्ठ अध‍िकारियों की मानें तो अब इन सरकारी कर्मचारियों को लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) पर विदेश की यात्रा करने का मौका मिल सकता है.

  • 2/5

वरिष्ठ अध‍िकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि इसके लिए एक प्रपोजल तैयार किया गया है. कार्मिक मंत्रालय की तरफ से यह प्रपोजल सरकार के कई विभागों को भेजा गया है. इसमें गृह मंत्रालय, पर्यटन और उड्डयन मंत्रालय समेत अन्य शामिल हैं. इन विभागों से सुझाव मांगे गए हैं.

  • 3/5

अगर इस प्रपोजल को हामी मिल जाती है, तो केंद्र सरकार के कर्मचारी चार एश‍ियाई देशों की यात्रा एलटीसी के तहत कर सकेंगे. इसमें कजाखस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उजबेक‍िस्तान, किर्ग‍िजस्तान और तजिकिस्तान शामिल होंगे.

Advertisement
  • 4/5

वरिष्ठ अध‍िकारियों के मुताबिक सरकारी कर्मचार‍ियों की खातिर लाए जा रहे इस प्रस्ताव के जर‍िये सरकार मध्य एश‍िया के अहम देशों के साथ भारत की पहुंच बढ़ाना चाहती है.

  • 5/5

एलटीसी के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को टिकट रिइंबर्शमेंट मिलता है. हालिया डेटा के मुताबिक केंद्र सरकार के कुल कर्मचारियों की संख्या 48.41 लाख है. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement