Advertisement

बिजनेस

LIC के लिए आपदा बनी अवसर, जुलाई-अगस्त की प्रीमियम आय में बड़ा उछाल

aajtak.in
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • 1/8

कोरोना संकट के बीच लोग अपने और अपने परिजनों के भविष्य को लेकर ज्यादा सचेत हुए हैं. यह बीमा कंपनियों के लिए एक अवसर साबित हो रहा है. देश की दिग्गज जीवन बीमा कंंपनी एलआईसी के जुलाई और अगस्त की प्रीमियम आय में 40 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है.

  • 2/8

इस दौरान लोगों ने पेंशन प्लान और टर्म इंश्योरेंस में जमकर निवेश किया है. यह इस बात का साफ संकेत है कि लोग भविष्य को लेकर ज्यादा सचेत हुए हैं.

  • 3/8

गौरतलब है कि इसके पहले इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच भारतीय जीवन बीमा निगम का कारोबार बहुत अच्छा नहीं रहा था. इसकी वजह यह हो सकती है कि इस दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन था और लोग समझ नहीं पा रहे थे कि इस संकट का मुकाबला कैसे किया जाए.

Advertisement
  • 4/8

मिंट अखबार के मुताबिक पहली तिमाही सभी बीमा कंपनियों के कारोबार के लिहाज से बेहतर नहीं थी. एलआईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन आनंद ने बताया कि इसके बाद कंपनी ने बड़ी और चुनींदा पॉलिसियों पर ज्यादा फोकस किया.
 

  • 5/8

उन्होंने बताया कि अमीर लोगों के अलावा अब मध्यमवर्गीय लोग भी 12-15 लाख रुपये के सम एश्योर्ड वाली बीमा पॉलिसियां खरीद रहे हैं. पहले ऐसे लोग 7 से 10 लाख रुपये की पॉलिसी ही खरीदते थे.

  • 6/8

उन्होंने कहा कि जीवन के प्रति अनिश्चितता और कोरोना संकट ने लोगों को जीवन बीमा पॉलिसियां लेने को प्रेरित किया है. कंपनी के नए कारोबार वाले इंडिविजुअल सिंगल प्रीमियम में जुलाई के दौरान 69 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हुई है.

Advertisement
  • 7/8

यह जुलाई 2019 के 1,961 करोड़ रुपये के मुकाबले इस जुलाई में 3,304 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी की योजना अगस्त तक नए कारोबार प्रीमियम को 18,800 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का है.

  • 8/8

गौरतलब है कि सरकार इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में एलआईसी का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. इससे सरकार को अच्छी रकम हासिल होगी और उसका ​2.10 लाख करोड़ रुपये का विनिवेश लक्ष्य पूरा होगा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement