नींगशा प्रदेश ने छोटे और मझोले कारोबार की बहाली को बढ़ाने के लिए 18 कदम
उठाए हैं जिनमें कर कटौती, पानी, बिजली और नेटवर्क शुल्क के भुगतान में
स्थगन और अधिक वित्तीय सहायता जैसी बातें शामिल हैं. उधर ल्याओनींग प्रांत
ने प्रमुख कारोबारों को वित्तीय गारंटी प्रदान की है और बैंकों ने भी इन
कारोबारों के लिए त्वरित अनुमोदन चैनल स्थापित किए हैं. (Photo: File)
ल्याओनींग प्रांत की वित्तीय संस्थाओं ने कारोबारों में कुल दो अरब युआन की पूंजी डाली है. प्रमुख कारोबार की बहाली दर 71.3 प्रतिशत तक जा पहुंची है. क्वेइचौ प्रांत ने कारोबार की बहाली को बढ़ाने के लिए भी 15 कदम उठाए और गरीब क्षेत्रों के लोगों को रोजगारी के लिए विशेष सुविधा प्रदान की है. (Photo: Reuters)
कोयले की आपूर्ति की गारंटी के लिए भीतरी मंगोलिया ने शहरों में कोयले परिवहन की गारंटी के लिए हरित मार्ग स्थापित किया. अभी तक भीतरी मंगोलिया के 1547 प्रमुख कारोबार में उत्पादन फिर से शुरू होने लगा है और कारोबारों की बहाली दर 56.2 प्रतिशत रही है. (Photo: Reuters)
कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते चीन की अर्थव्यवस्था बाधित होगी और कम से कम एक तिमाही के लिए ऐसा होगा. भारत सहित अन्य एशियाई देशों में इसके प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए सोमवार को एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया में चीन का ग्रीनफील्ड निवेश 2018 में तीन गुना बढ़ा है. साथ ही एशिया का चीन के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में 74 प्रतिशत हिस्सा है. (Photo: Reuters)
चीन का वुहान शहर 29 दिनों से बंद
कोरोना वायरस की वजह से चीन की रफ्तार थम गई है. इस वायरस की वजह से वुहान शहर 29 दिनों से बंद है. लेकिन अब महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के प्रभाव दिखाई देने लगे हैं. हूपेई प्रांत के अलावा चीन की मुख्यभूमि में दर्ज नोवेल कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में लगातार 16 दिनों तक कमी आ रही है. (Photo: Reuters)
दरअसल कोरोना वायरस पर जल्द लगाम के लिए 17 फरवरी तक चीन के 32 हजार चिकित्सा कर्मचारियों ने हूपेई प्रांत को सहायता पहुंचाई, जिनमें से 11 हजार क्रिटिकल केयर प्रोफेशनल के चिकित्सा कर्मचारी हैं. यह संख्या पूरे देश में क्रिटिकल केयर प्रोफेशनल के चिकित्सा कर्मचारियों का 10 प्रतिशत भाग है. (Photo: Reuters)
चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2,118 हुई
चीन में जानलेवा
कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,118 हो गई है, वहीं
इससे पीड़ित लोगों की संख्या भी बढ़कर 74,576 तक पहुंच गई है. बुधवार को 31
प्रांतीय स्तर के क्षेत्र और झिंजियांग प्रोडक्शन और कंस्ट्रक्शन
कॉरपोरेशन से कोरोनावायरस के 394 नए मामले और 114 मौतों की रिपोर्ट मिली
है. (Photo: Reuters)