Advertisement

बिजनेस

कोरोना संकट के बीच आपकी बचत पर चलेगी कैंची! जेब पर ये असर

aajtak.in
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • 1/8

कोरोना वायरस के प्रकोप से भारत समेत दुनियाभर की इकोनॉमी तबाह हो रही है. इसका असर आने वाले समय में आपकी बचत पर भी पड़ सकता है.

  • 2/8

दरअसल, सरकार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर कम करने वाली है. ये खबर ऐसे समय में आई है जब वायरस के प्रकोप की वजह से आरबीआई पर रेपो रेट घटाने का दबाव बढ़ा है.

  • 3/8

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगली तिमाही में आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट, PPF, सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम में कम ब्याज मिल सकता है.

Advertisement
  • 4/8

अगर ऐसा होता है तो इन छोटी बचत योजनाओं पर पर आपको पहले के मुकाबले कम ब्याज मिलेगा. आमतौर पर लोग इन योजनाओं में बचत और ब्याज आकर्षण को ध्यान में रखकर निवेश पर जोर देते हैं.

  • 5/8

सरकार हर तिमाही आधार पर ब्याज दरों की समीक्षा करती है. इसकी समीक्षा के वक्त तमाम तथ्यों पर गौर किया जाता है.

  • 6/8

ऐसा माना जा रहा है कि अगली तिमाही में ब्याज दर कम होने से रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट को घटाने का रास्ता साफ होगा.

Advertisement
  • 7/8

रेपो रेट घटने से बैंकों पर आम लोगों को सस्ती दर में लोन देने का दबाव होगा. बता दें कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों को स्थिर रखा है.

  • 8/8

बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है. बीते एक महीने में सेंसेक्स 11 हजार अंक से अधिक टूट चुका है. वहीं निवेशकों को 45 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement